नालंदा में दो पक्षों के बीच गोलीबारी दो लोग जख्मी

News Alert
1 Min Read

बिहारशरीफ: जिले के सारे थाना अंतर्गत Kailash Village (कैलाश गांव) में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच बुधवार की सुबह जमकर गोलीबारी (Firing) हो गयी,जिसमें दो लोग गोली लगने से जख्मी हो गए।

दोनों पक्ष के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है

दोनों जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना PMCH Hospital रेफर किया गया है।

घटना के संबंध में बताया गया है कि मंगलवार की रात्रि कैलाश गांव में लक्ष्मी पूजा (Laxmi Puja) को लेकर बार बालाओं का ठुमका लग रहा था।

वहीं दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और दोनों के बीच गोलीबारी (Firing) होने लगी जिसमें एक पक्ष से अखिलेश यादव व दूसरे पक्ष से मनोज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

जिसे गंभीर अवस्था (Critical Condition) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटनाक्रम कि जानकारी देते हुए सारे थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्ष के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है इसी खुन्नस में घटना का अंजाम दिया गया है।सारे थाना पुलिस एक मामला दर्ज कर स्थिति की छानबीन में जुट गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article