दुमका: सेंट्रल जेल (Central Jail) के मुख्य गेट पर तैनात संतरी पर बाइक सवार तीन अपराधियों (Criminals) ने गोली चलायी। हालांकि, इस गाेलीबारी में संतरी बाल-बाल बच गये।
घटना को अंजाम देकर बाइक सवार तीनों बादमाश भागने में सफल रहे। जानकारी मिलते ही SDPO, सदर मो नूर मुस्तफा अंसारी और नगर थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
जेल गेट के सामने एक दुकान में लगे CCTV कैमरे के फुटेज खंगाला।
ताबतोड़ तीन फायरिंग हुई
घटना को बदमाशों ने करीब 5ः30 मिनट पर अंजाम दिया। ताबतोड़ तीन फायरिंग (Firing) हुई। उसके बाद अपराधी बस स्टैंड (Bus Stand) की ओर भाग खड़े हुए।
घटना के करीब दो घंटे बाद तक CCTV फुटेज समेत घटना स्थल को निरीक्षण करते हुए पुलिस मात्र दो खोखा ही बरामद कर सकी। पुलिस फॉरेंसिंक टीम (Forensic Team), तकनीकी टीम समेत विशेष टीम के साथ घटना का जायजा में जुटी रही।
बदमाशों के गोली के निशाना से बचने वाला संतरी पलटन मरांडी ने बताया कि तीन बाईक सवार बदमाशों ने जेल गेट (Jail Gate) के सामने बाईक रोकी।
उसमें से एक ने पीछे रखे बैग से बंदूक निकाल फायरिंग कर दिया। संतरी के लिए बने गार्ड रूम (Guard Room) के दीवार से छुप बदमाशों के निशाना से बचने में सफल रहे।
बदमाशों ने निशाना चूकता देख गाली देकर फरार हो गया। SDPO मुस्तफा अंसारी ने बताया कि एक बाईक में तीन अपराधी सवार थे।
बाईक खड़ी कर संतरी को निशाना बनाया। किसी प्रकार की हताहत नहीं हुई है। पुलिस मामले में जांच में जुट गई है।