वाशिंगटन: Monkeypox पूरी दुनिया के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। दुनिया के 98 देशों में फैल चुकी यह बीमारी अब अमेरिका में भी जानलेवा साबित हो गयी है। America के टेक्सास में मंकीपॉक्स से पहली मौत दर्ज की गयी है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) लगातार दुनिया में मंकीपॉक्स के प्रसार को लेकर चेतावनी जारी कर रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 98 देशों में मंकीपॉक्स फैल चुका है।
इस वर्ष अप्रैल के अंत से अब तक यानी चार महीनों में इन 98 देशों में मंकीपॉक्स के 45 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि अमेरिका में संक्रमण में लगातार तेज वृद्धि दिखाई दे रही है। पिछले महीने में सामने आए Monkeypox के मामलों में से 60 प्रतिशत अमेरिका से थे।
लोगों के लिए मंकीपॉक्स एक गंभीर बीमारी है
अब अमेरिका के टेक्सास में मंकीपॉक्स से मौत (Death) का पहला मामला दर्ज किये जाने से विश्व स्वास्थ्य संगठन का डर सही साबित होता नजर आ रहा है।
टेक्सास के स्वास्थ्य सेवा विभाग ने बयान जारी कर कहा कि मंकीपॉक्स से मरने वाला व्यक्ति हैरिस काउंटी का था। टेक्सास के स्वास्थ्य सेवा विभाग के आयुक्त John Halrstedt ने बयान में कहा कि कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों के लिए मंकीपॉक्स एक गंभीर बीमारी है।
उन्होंने कहा कि हम लोगों से लगातार अपील करते और कर रहे हैं कि अगर वह मंकीपॉक्स संक्रमित के संपर्क में आए हैं या बीमारी के लक्षण हैं तो वे तुरंत अपना इलाज कराएं।