मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की नई फिल्म का टाइटल तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkar) सामने आ गया है।
फैंस को इस फिल्म और इसके टाइटल का बहुत बेसब्री से इंतजार था क्योंकि मेकर्स ने पहले बस इस फिल्म को लेकर TJMM शॉर्ट नाम साझा करके फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी थी।
इस फिल्म का अपबीट टाइट ट्रेक प्रीतम (Pritam) से कंपोज किया है और लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्या (Amitabh Bhattacharya) ने दी है।
फिल्म सिनेमाघरों में होली पर 8 मार्च 2023 को रिलीज होगी
फिल्म के टाइटल के साथ जो वीडियो सामने आया है उसमें रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की बेहतरीन कैमेस्ट्री (Chemistry) देखने को मिल रही है। इसके साथ ही नई धुन के साथ नया ट्रैक भी देखने को मिल रहा है जो कि एक फ्रेस कहानी की तरह दिखाई दे रहा है, जिसमें भरपूर रोमांस (Romance) भी है।
इस फिल्म का फर्स्ट लुक (First Look) साझा करते हुए श्रद्धा कपूर ने अपने Instagram पर कैप्शन में लिखा था, फाइनली हियर, देखो..।
इस फिल्म को डायरेक्ट लव रंजन (Luv Ranjan) ने किया है, जो कि पहले प्यार का पंचनामा कर चुके हैं। फिल्म सिनेमाघरों में होली पर 8 मार्च 2023 को रिलीज होगी।