मेदिनीनगर: ज़िले में रेलवे थर्ड लाइन (Railway third line) से केबल की चोरी मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
रेहला थाना प्रभारी नेमधारी (Rehla police station in-charge Nemdhari) ने सोमवार को बताया कि उक्त मामले में रजकशंकर चौधरी, लोकेश चौधरी, कमलेश चौधरी, शंभू चौधरी और दुकानदार प्रभु साव को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि कबाड़ी दुकान से जलाए हुए तार का अवशेष भी पुलिस (police) ने बरामद किया है।
अभियान चला कर पुलिस कर रही थी छापेमारी
विदित हो कि रेलवे तीसरी लइन निर्माण कार्य में लगाए जाने वाले सिंगनलिंग तार (Signaling wire) को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा काटकर चोरी की गई थी।
जिसे लेकर पुलिस एक अभियान चला कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी (Raid) कर रही थी।