झारखंड

चाईबासा में पांच IED और चार स्पाइक हॉल बरामद

बरामद आईईडी दो-दो किलो दो, तीन-तीन किलो का दो, दस किलो का एक आईईडी और चार स्पाइक हॉल शामिल

पश्चिमी सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम (Chaibasa) जिले के टोन्टो थाना पटातारोब गांव से तुम्बाहाका जाने वाले रास्ते के आस-पास जंगली – पहाड़ी क्षेत्र से पांच IED और चार स्पाइक हॉल (IED and Four Spike Hall) बरामद किया है।

बरामद IED  दो-दो किलो दो, तीन-तीन किलो का दो, दस किलो का एक आईईडी और चार स्पाइक हॉल (IED and Four Spike Hall) शामिल है।

बरामद बम को डिफ्यूज कर दिया गया

SP आशुतोष शेखर (SP Ashutosh Shekhar) ने सोमवार को बताया कि गत 27 जून से एक अभियान टोन्टो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका ,अंजदबेड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र और गोईलकेरा थाना के कुईड़ा एवं मारादिरी गांव के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है।

इसी क्रम में सर्च अभियान (Search Operation) के दौरान सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से लगाए गए पांच IED और चार स्पाइक हॉल (Spike Hall) बरामद किया। बरामद बम को डिफ्यूज कर दिया गया है। इलाके में सर्च अभियान जारी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker