Flipkart Big Saving Days Sale: Flipkart पर Big Saving Days Sale शुरू हो गई है। इस SALE में कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक डिस्काउंट (Smartphones Attractive Discounts) मिल रहे हैं।
यहां से आप सस्ते में कई स्मार्टफोन्स को खरीद सकते हैं। ना सिर्फ स्मार्टफोन बल्कि TV, फ्रिज और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स (Electronic Products) पर भी आपको आकर्षक Discount मिलेगा।
15 जुलाई से शुरू हुई Flipkart Sale 19 जुलाई तक चलेगी। इसमें आपको Google Pixel 7 Pro पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है। यहां से आप इस स्मार्टफोन को कई हजार के Discount पर खरीद सकते हैं।
इसमें Google का Tensor G2 चिपसेट, लेटेस्ट Android OS, 4926mAh की बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। आइए जानते हैं इसकी Details ।
आइए देखे क्या है Google Pixel 7 Pro पर ऑफर
कंपनी ने इस फोन को 84,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था। ये कीमत फोन के सिंगल कॉन्फिग्रेशन 12GB RAM + 128GB स्टोरज वेरिएंट (Storage variant) की है।
इस फोन को आप तीन कलर- Obsidian, Snow और Hazel में खरीद सकते हैं। Flipkart Big Saving Days Sale में ये फोन 67,999 रुपये में मिल रहा है।
इतना ही नहीं, स्मार्टफोन पर 4000 रुपये का डिस्काउंट HDFC Bank क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर मिल रहा है। 2000 रुपये का डिस्काउंट नॉर्मल ट्रांजेक्शन (Normal Transaction) पर मिल रहा है।
इसके बाद फोन की कीमत 63,999 रुपये हो जाती है। Flipkart 1500 रुपये का डिस्काउंट Axis बैंक क्रेडिट कार्ड पर भी है।
सुन्हेरा मौका हाथ से जाने न दे
Google Pixel 7 Pro एक हाई-एंड स्मार्टफोन (High-End Smartphone) है। इसमें 6।7-inch का OLED LTPO डिस्प्ले मिलता है। फोन में Tensor G2 चिपसेट दिया गया है।
इसमें 12GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है। कैमरा की बात करें तो फोन में 50MP + 48MP + 12MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
इसके अलावा फ्रंट में कंपनी ने 10।8MP का सेल्फी कैमरा दिया है। Device को पावर देने के लिए 4926mAh की बैटरी दी गई है। इसमें आप वायरलेस चार्जिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स (Features like in-display fingerprint sensor) भी मिलते हैं। फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है।
इस कीमत पर आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर या Apple के A15 Bionic प्रोसेसर वाले फोन्स मिल जाते हैं। ये फोन्स परफॉर्मेंस के मामले में Pixel 7 Pro पर भारी पड़ेंगे।
मगर Google का ये फोन बेहतर सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस और जबरदस्त कैमरा (Software Experience and Awesome Camera) के साथ आता है। अगर परफॉर्मेंस आपका मेन फोकस नहीं है, तो ये Smartphone आपके लिए बेस्ट Option होगा।