HomeUncategorizedFlipkart Sale में vivo T1x को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका,...

Flipkart Sale में vivo T1x को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका, मिल रहा 4,991 रुपये का Discount

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Flipkart Big Saving Days Sale : ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म (Online Shopping Platform) Flipkart पर चल रहे Big Saving Days Sale में ब्रांडेड स्मार्टफोन (Branded Smartphone) को काफी कम कीमत पर खरीदने का शानदार मौका मिल रहा है।

Sale में कुछ ऐसे फोन पर भी डील (Deal) दी जा रही जो पहले से बजट रेंज (Budget Range) में आते हैं। ऑफर (Offer) की बात करें तो सेल में Vivo T1x पर बड़ी Discount दी जा रही है।

बैनर से मिली जानकारी के मुताबिक इस फोन को 16,990 रुपये के बजाए सिर्फ 11,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है यानी कि इसपर 4,991 रुपये की छूट (Discount) दी जा रही है।

EMI पर भी फोन खरीदने का मौका

इसके अलावा फोन को EMI Offer के तहत सिर्फ 1,916 रुपये प्रति EMI पर घर लाया जा सकता है। इस फोन की सबसे खास बात इसका 50 Megapixel Night Camera है।

यहां से इसे आप अभी 11,999 में खरीदें!

6.58-inch का डिस्प्ले

VIVO T1x में 6.58-inch का डिस्प्ले दिया गया है, जो कि फुल HD+ रेजोल्यूशन से लैस है। फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाली LCD Screen और 90.6 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो (Screen-to-Body Ratio) के साथ आता है।

ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन (Qualcomm Snapdragon) 680 चिपसेट से लैस है, जो एड्रेनो 610 GPU के साथ आता है।

RAM को बढ़ाने का ऑप्शन

VIVO ने डिवाइस के इंटरनल स्टोरेज (Internal Storage) का इस्तेमाल करके RAM को बढ़ाने का विकल्प भी दिया है।

VIVO T1x, Android12 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ काम करता है। कंपनी ने माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट (Micro SD Card Slot) का इस्तेमाल कर Internal Storage को बढ़ाने का ऑप्शन भी दिया है।

दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है फोन

कंपनी ने इसमें 4 लेयर कूलिंग सिस्टम (Cooling System) को शामिल किया है। डिवाइस को ग्रेविटी ब्लैक (Gravity Black) और स्पेस ब्लू (Space Blue) समेत 2 कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा।

50-Megapixel का प्राइमरी सेंसर

कैमरे के तौर पर इसमें एक डुअल रियर कैमरा सेटअप (Dual Rear Camera Setup) दिया गया है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50-Megapixel का प्राइमरी सेंसर (Primary Sensor) और f/2.4 अपर्चर वाला 2-Megapixel का Sensor शामिल है।

फोन के फ्रंट में सेल्फी (Selfie) लेने के लिए 8 Megapixel का कैमरा दिया गया है। कैमरा ऐप सुपर एचडीआर, मल्टी-लेयर पोर्ट्रेट, स्लो मोशन, पैनोरमा, लाइव फोटो, सुपर नाइट मोड जैसे कई मोड पेश करता है।

5,000mAh की बैटरी

पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी (Battery) दी गई है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग (Charging) सपोर्ट के साथ आती है।

इसमें रिवर्स चार्जिंग (Reverse Charging) के लिए भी सपोर्ट है। VIVO T1x में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट (Side-Mounted Fingerprint) सेंसर भी शामिल है।

spot_img

Latest articles

NIA ने पकड़ा उमर मोहम्मद का साथी, बड़ा नेटवर्क होगा बेनकाब!

Delhi Blast: लाल किला आतंकी हमले की जांच में NIA को बड़ी कामयाबी मिली...

शहर के कई इलाकों में शाम होते ही लग जाता है नशेड़ियों का अड्डा, CM और DGP से शिकायत

Ranchi Crime News: राजधानी रांची के कई इलाकों में शाम ढलते ही नशेड़ियों का...

22 नवंबर को हटिया–टाटा एक्सप्रेस रहेगी रद्द, कई ट्रेनें घंटों लेट चलेंगी

Railway Alert!: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास संबंधी काम के लिए...

अरगोड़ा फ्लाइओवर का DPR तैयार, राउंड शेप में बनेगा, चारों दिशाओं को जोड़ेगा

Ranchi Argora Flyover: राजधानी रांची के सबसे व्यस्त अरगोड़ा चौक पर ट्रैफिक जाम से...

खबरें और भी हैं...

NIA ने पकड़ा उमर मोहम्मद का साथी, बड़ा नेटवर्क होगा बेनकाब!

Delhi Blast: लाल किला आतंकी हमले की जांच में NIA को बड़ी कामयाबी मिली...

शहर के कई इलाकों में शाम होते ही लग जाता है नशेड़ियों का अड्डा, CM और DGP से शिकायत

Ranchi Crime News: राजधानी रांची के कई इलाकों में शाम ढलते ही नशेड़ियों का...

22 नवंबर को हटिया–टाटा एक्सप्रेस रहेगी रद्द, कई ट्रेनें घंटों लेट चलेंगी

Railway Alert!: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास संबंधी काम के लिए...