अरे कइसन बा तोहार चौकीदरिया हो…, लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने…

मणिपुर की घटना को लेकर नेहा सिंह राठौड़ ने सीधे शब्दों में सरकार से सवाल किया है तो, पश्चिम बंगाल की घटना पर भी अपनी बातें रखी

News Aroma Media
3 Min Read

पटना : मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाए (Manipur Video) जाने की घटना को लेकर लोकगायिका नेहा सिंह राठौड़ (Neha Singh Rathore) ने भाजपा पर जोरदार निशाना साधा है।

मणिपुर की घटना को लेकर नेहा सिंह राठौड़ ने सीधे शब्दों में सरकार से सवाल किया है तो, पश्चिम बंगाल की घटना पर भी अपनी बातें रखी।

अपने सोशल मीडिया अकाउंट और यूट्यूब चैनल (Social Media Accounts and Youtube Channel) पर एक Video Share कर लोक गायिका ने सरकार से सवाल किया है। शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने कविता के जरिए भाजपा पर निशाना साधा है।

उन्होंने ‘अरे कइसन बा तोहार चौकीदरिया हो, कि इज्जतिया लुटाई गइले हो’ बोल के जरिए हमला किया है।

अरे कइसन बा तोहार चौकीदरिया हो…, लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने…-Arey kisan ba tohar chowkidariya ho…, folk singer Neha Singh Rathore…

- Advertisement -
sikkim-ad

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भी किसी महिला के साथ भीड़ ने मणिपुर जैसा सुलूक किया

राठौड़ ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, “दीपिका ने एक नारंगी बिकिनी (Orange Bikini) पहन ली थी तो पूरी भारतीय संस्कृति और धर्म खतरे में आ गया था। लेकिन, जब भीड़ ने आदिवासी लड़कियों को निर्वस्त्र करके घुमाया तो जैसे कुछ हुआ ही नहीं।

” उन्होंने आगे सवाल करते हुए कहा कि कहां गया वो महिला मोर्चा जो मेरे पुतले फूंक रहा था? कहां गए वो भांड-दरबारी कवि और गायक जो मुझे जवाब देने के लिए व्याकुल थे? सरकार से मेरे सवालों को अल्लर-बल्लर कहने वाली गायिकाएं किस बिल में छुप गई हैं?

उन्होंने एक अन्य Tweet में पश्चिम बंगाल का जिक्र करके तंज कसते हुए लिखा, “सुनने में आ रहा है कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भी किसी महिला के साथ भीड़ ने मणिपुर जैसा सुलूक किया है।

उसे निर्वस्त्र करके घुमाया गया है। जो लोग मणिपुर में भाजपा की सरकार होने की वजह से मुंह में दही जमाए बैठे थे, वो चाहें तो अब महिलाओं के सम्मान में मौनव्रत तोड़ सकते हैं।”

अरे कइसन बा तोहार चौकीदरिया हो…, लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने…-Arey kisan ba tohar chowkidariya ho…, folk singer Neha Singh Rathore…

नेहा सिंह ने ‘MP में का बा’ गीत के जरिए मौजूदा सरकार पर निशाना साधा

दरअसल, नेहा सिंह राठौड़ ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के दौरान ‘बिहार में का बा’ गीत रिलीज किया था। इस गीत के जरिए नेहा सिंह राठौड़ को रातोंरात सुर्खियां मिली।

उन पर सियासी हमले भी किए गए। इसी बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान नेहा सिंह ने ‘यूपी में का बा’ गीत रिलीज कर दिया।

कुछ दिनों पहले नेहा सिंह ने ‘MP में का बा’ गीत के जरिए मौजूदा सरकार पर निशाना साधा है। इसको लेकर भी खूब बयानबाजी देखने को मिल रही है।

सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर नेहा सिंह राठौड़ (Neha Singh Rathore) अपनी बेबाक टिप्पणी के लिए जानी जाती हैं। सोशल मीडिया के जरिए भी नेहा सिंह राठौड़ देश से जुड़े मसलों पर सरकार से सवाल पूछती रहती हैं।

Share This Article