HomeझारखंडFootball Cup Competition-2022 : समापन समारोह में शामिल हुए CM हेमंत सोरेन

Football Cup Competition-2022 : समापन समारोह में शामिल हुए CM हेमंत सोरेन

Published on

spot_img

रांची: राज्यस्तरीय (State Level) मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता-2022 (Football Cup Competition 2022) के फाइनल मुकाबले में गुरुवार को (Women’s Section) रांची जोन की अनगड़ा टीम ने रांची जोन की ओरमांझी टीम (Ormanjhi Team) को 2-1 से पराजित किया।

वहीं, पुरुष वर्ग के मुकाबले में दुमका जोन की टीम (Malpahari) पाकुड़ ने धनबाद जोन की टीम (Nirsa) धनबाद को 5-1 से हराया।

Football Cup Competition-2022 : समापन समारोह में शामिल हुए CM हेमंत सोरेन

मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम (Birsa Munda Football Stadium) में गुरुवार को आयोजित राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता-2022 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि विगत 20 वर्षों में हमारे राज्य के नौजवान खिलाड़ियों (Young Players) के प्रतिभा को तलाशने का प्रयास न के बराबर हुए।

वर्तमान राज्य सरकार गांव से लेकर शहर तक कोने-कोने से यहां के नौजवानों के अंदर छिपी हुई हुनर को निरंतर तराशने का काम कर रही है।

राज्य सरकार खेल के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित करने का काम कर रही है। झारखंड में उम्दा खेल नीति बनाया गया है। इसी क्रम में गुरुवार को जोहार खिलाड़ी पोर्टल (Johar Player Portal) का भी शुभारंभ किया गया है।

सोरेन ने कहा कि इस Portal का लाभ झारखंड के कोने-कोने में मेहनत कर रहे खिलाड़ियों को मिलेगा। सभी खिलाड़ियों को राज्य सरकार की नीति एवं योजनाओं की जानकारी इस Portal के माध्यम से मिल सकेगी।

Portal के माध्यम से राज्य के खिलाड़ियों का डाटा संग्रहित किया जा सकेगा। Johar Portal का उपयोग कर झारखंड में खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में सहजता पूर्वक निर्णय ले सकेगी।

Football Cup Competition-2022 : समापन समारोह में शामिल हुए CM हेमंत सोरेन

राज्य के खिलाड़ी देश और दुनिया में बिखेर रहे चमक

CM ने कहा कि किस राज्य के नौजवान खिलाड़ियों में अद्भुत प्रतिभा समाहित है। सीमित संसाधनों (Limited Resources) के बावजूद हमारे राज्य के खिलाड़ियों ने देश की कई विभिन्न खेलों की टीम का कप्तानी पद को भी सुशोभित कर दिखाया है।

सीमित संसाधनों के बीच हमारे राज्य के खिलाड़ी देश और दुनिया में चमक रहे हैं।

CM ने कहा कि विभिन्न खेल जैसे तीरंदाज, फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन इत्यादि में हमारे नौजवान तथा छात्र-छात्राएं निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। राज्य सरकार ने इनके प्रयासों को पंख देने का काम किया है।

राज्य सरकार द्वारा खेल की दिशा में कई कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं संचालित (Programs and Competitions Conducted) की जा रही हैं।

विगत कुछ दिन पहले ही ‘सहाय’ योजना मुख्य रूप से राज्य के 5 जिलों में चलाया गया था। आगे भी हमारी सरकार कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने की कार्य योजना तैयार कर रही है।

Football Cup Competition-2022 : समापन समारोह में शामिल हुए CM हेमंत सोरेन

प्रतियोगिता में 80 हजार से अधिक युवाओं ने लिया हिस्सा

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार आयोजित हुए राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता (Football Cup Competition) में राज्यभर से 80 हजार से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया।

खेल के क्षेत्र में यह बड़ी बात है। हमारी सरकार गांव-गांव तक जाकर खिलाड़ियों के बीच पहुंचने का प्रयास कर रही है। सभी पंचायतों में खेल मैदान बनाया जा रहा है।

CM ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों के अंदर की क्षमता और हुनर को प्लेटफार्म देकर आगे बढ़ाने का प्रयास हो रहा है ताकि आने वाले समय में नीति के अभाव से खिलाड़ियों की प्रतिभा दबकर न रह जाए।

CM ने कहा कि हमारी सरकार यहां के नौजवानों के हौसला और जुनून को मजबूती प्रदान कर रही है।

Football Cup Competition-2022 : समापन समारोह में शामिल हुए CM हेमंत सोरेन

झारखंड में भी हो वर्ल्ड कप का आयोजन

मुख्यमंत्री ने कहा कि हॉकी नेशनल टीम (Hockey National Team) में झारखंड के 5-7 खिलाड़ी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं लेकिन यह विडंबना है कि हॉकी वर्ल्ड कप (Hockey World Cup) का मैच हमारे राज्य में नहीं हो पा रहा है।

राज्य सरकार का प्रयास है कि आने वाले दिनों में झारखंड में भी वर्ल्ड कप के मैच कराया जाए। हमारी सरकार राज्य में खेल का एक अलग लेवल तैयार करने में लगी है। राज्य के गांव-गांव और शहर-शहर में हम खेल का अलग ट्रैक बनाने में जुटे हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों तथा टीम मैनेजमेंट से जुड़े लोगों को पुरस्कृत किया तथा खिलाड़ियों को फुटबॉल किट प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक दीपिका पांडे सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा सहित अन्य अन्य एवं विभिन्न राज्यों से पहुंचे खिलाड़ी, प्रशिक्षक, टीम मैनेजमेंट के लोग सहित दर्शक उपस्थित थे।

spot_img

Latest articles

बुजुर्ग मंगल मुंडा की पीट-पीटकर हत्या, 2 संदिग्ध हिरासत में

Jharkhand News: झारखंड के नामकुम थाना एरिया के हाहाप गांव में जमीन विवाद ने...

सदर अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से आग, स्टाफ की Alertness से बचा बड़ा हादसा

Jharkhand News: झारखंड के लातेहार सदर अस्पताल में मंगलवार (23 सितंबर 2025) को ममता...

झारखंड कैबिनेट मीटिंग कल, CM हेमंत सोरेन की अगुवाई में होंगे बड़े फैसले!

Jharkhand Ranchi News: झारखंड कैबिनेट की अगली मीटिंग 24 सितंबर (बुधवार) को प्रोजेक्ट भवन...

फैक्टरी में भीषण आग, प्लास्टिक ग्लास यूनिट जलकर राख, लाखों का नुकसान

Jharkhand News: सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में मंगलवार सुबह अंजनी प्लास्ट...

खबरें और भी हैं...

बुजुर्ग मंगल मुंडा की पीट-पीटकर हत्या, 2 संदिग्ध हिरासत में

Jharkhand News: झारखंड के नामकुम थाना एरिया के हाहाप गांव में जमीन विवाद ने...

सदर अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से आग, स्टाफ की Alertness से बचा बड़ा हादसा

Jharkhand News: झारखंड के लातेहार सदर अस्पताल में मंगलवार (23 सितंबर 2025) को ममता...

झारखंड कैबिनेट मीटिंग कल, CM हेमंत सोरेन की अगुवाई में होंगे बड़े फैसले!

Jharkhand Ranchi News: झारखंड कैबिनेट की अगली मीटिंग 24 सितंबर (बुधवार) को प्रोजेक्ट भवन...