खूंटी: मुख्यमंत्री के सख्त आदेश अवैध खनन (Illegal mining) और लकड़ी तस्करी पर हर हाल में रोक लगाने के बाद वन विभाग भी सक्रिय हो गया है।
वन विभाग के अधिकारियों ने लगातार दूसरे दिन रेहरगड़ा अंबाटोली गांव में छापामारी (Raid) कर गम्हार के 101 बोटा बरामद किया।
जानकारी के अनुसार, कर्रा जरिया वन क्षेत्र के ग्राम रेहरगड़ा अम्बाटोली में लकड़ी का बोटा होने की गुप्त सूचना खूंटी के वन प्रमंडल (Forest division) पदाधिकारी कुलदीप मीणा को मिली।
छापामारी दल में सभी वनकर्मी शामिल थे
सूचना के आलेाक में वनपाल शशि भूषण सहाय के नेतृत्व में टीम गठित कर रविवार को रेहरगड़ा में छापामारी की गयी और अवैध लकड़ियां बरामद की बरामद लकड़ी की बाजार में कीमत तीन लाख रुपये से अधिक बतायी जाती है।
छापामारी दल में जरिया और गिरगा वन क्षेत्र रनिया के सभी वनकर्मी शामिल थे। ज्ञात हो कि इसके पूर्व शनिवार को भी पुलिस ने जरियागढ़ में छापामारी कर अवैध लकड़ी (Illegal wood) जब्त की थी।