जेल में बंद BJP नेता अभय सिंह और अन्य से मिले पूर्व सीएम रघुवर दास, फिर…

0
20
CM Raghuvar Das met jailed BJP leader Abhay Singh
Advertisement

जमशेदपुर: जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद भाजपा नेता अभय सिंह, (Abhay Singh) जिला उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा, VHP के जनार्दन पांडे और अधिवक्ता चंदन चौबे से सोमवार को राज्य के पूर्व चीफ मिनिस्टर रघुवर दास (Raghuvar Das) ने जाकर मुलाकात की।

यये सभी कदमा हिंसा मामले में जेल में हैं। रघुवर दास (Raghuvar Das) के साथ पूर्व विधायक मेनका सरदार, जिला अध्यक्ष गुंजन यादव, रामबाबू तिवारी, राकेश सिंह, केशव सिंह, भूपेंद्र सिंह, प्रवीर चटर्जी भी थे।

सरकार के दबाव में कार्रवाई का आरोप

जिला अध्यक्ष गुंजन यादव (Gunjan Yadav) ने कहा कि कदमा मामले में जिला प्रशासन ने सरकार के दबाव में एकपक्षीय कार्रवाई की। निर्दोष भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी रघुवर दास में जेल में बंद भाजपा नेताओं से ली।

इस संबंध में विधि विभाग (Law Department) के वरीय अधिवक्ता से विचार विमर्श करेंगे और जल्द से जल्द इन नेताओं की रिहाई के लिए प्रयास करेंगे।