राज्यपाल से मिले लोक सभा के पूर्व उपाध्यक्ष और कुलपति

कुलपति डॉ. इंद्रनील मन्ना ने राज भवन में भेंट की

News Update
0 Min Read

रांची: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) से लोक सभा के पूर्व उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा ने मंगलवार को राजभवन में भेंट की।

इसके अलावा राज्यपाल से BIT मेसरा (BIT Mesra) के कुलपति डॉ. इंद्रनील मन्ना ने राज भवन में भेंट की।

उन्होंने राज्यपाल को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों (Academic & Administrative Activities) से अवगत कराया।

Share This Article