बिहार

उपेंद्र कुशवाहा के बाद पूर्व सांसद मीना सिंह ने JDU से दिया इस्तीफा

पटना: उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के बाद दो बार की सांसद मीना सिंह (Meena Singh) ने भी शुक्रवार को बिहार (Bihar) की सत्तारूढ़ जनता दल-यूनाइटेड छोड़ दी।

मीना सिंह ने अपने पति और मौजूदा सांसद (MP) अजीत कुमार सिंह (Ajit Kumar Singh) की मौत के बाद 2008 में बिक्रमगंज लोकसभा सीट (Bikramganj Lok Sabha Seat) के लिए उपचुनाव जीता और 2009 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में आरा से जीतीं।

उपेंद्र कुशवाहा के बाद पूर्व सांसद मीना सिंह ने JDU से दिया इस्तीफा Former MP Meena Singh resigns from JDU after Upendra Kushwaha

मैंने किसी भी पार्टी में शामिल होने का फैसला नहीं किया- सिंह

उन्होंने 2014 का चुनाव आरा से लड़ा, लेकिन हार गईं और 2019 में नहीं लड़ीं। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के रूप में पार्टी को अपना त्याग पत्र भेजा।

सिंह ने कहा, मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा (Resignation) दे दिया है। त्याग पत्र JDU के प्रदेश अध्यक्ष को भेजा गया है।

मैंने किसी भी पार्टी में शामिल होने का फैसला नहीं किया है। मेरी प्राथमिकता निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के बीच जाना है और फिर आगे की रणनीति तय करना है।

सूत्रों ने कहा कि, उनके BJP में शामिल होने की उम्मीद है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker