गिरिडीह में बस मालिक गोलीकांड मामले में चार आरोपी को जेल

0
21
jail
Advertisement

गिरिडीह: सम्राट बस मालिक राजू खान गोलीकांड मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित पूर्व वार्ड पार्षद शिवम आजाद (Shivam Azad) समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

दो अपराधी (Criminal) अब भी फरार है। इसमें एक अपराधी जिले के जमुआ थाना का विकास साहु है। दो अन्य शूटर धनबाद के पुटकी थाना के गुलाम रशूल उर्फ गप्पू और विजय हांडी है।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक चार पहिया वाहन समेत दो गाड़ी और चार मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

शिवम ने 27 मई को घटना को अंजाम दिया

यह जानकारी नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी (Ram Narayan Choudhary) ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि बंदोबस्ती में राजू खान से हिस्सेदारी के साथ पूरे बस पड़ाव में शिवम आजाद वर्चस्व कायम करना चाहता था।

जब राजू खान ने हिस्सेदारी देने से इंकार किया तो शिवम ने अन्य शूटरों (Shooters) की मदद से बीते 27 मई को घटना को अंजाम दिया।