रांची में लाटरी खेलाकर ठगी करने के मामले में चार गिरफ्तार

0
29
Advertisement

रांची: रांची के बुंडू थाना पुलिस ने अवैध रूप से लॉटरी (Lottery) खेलाकर लोगों से पैसे ठगने के मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपितों में अजय कुमार साहू, विशाल लाहेरी, शेख फहीम और दुबराज प्रजापति शामिल है। चारों बुंडू के ही रहने वाले हैं।

इनके पास से भारी मात्रा में लॉटरी का टिकट, पॉकेट डायरी और 3070 रुपये बरामद किए गए हैं।

चार आरोपित  गिरफ्तार

इस बारे में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बुंडू थाना क्षेत्र के बाजार टांड ब्लॉक रोड और बस स्टैंड के पास कुछ लोगों की ओर से लॉटरी टिकट खेलाकर लोगों से पैसों की ठगी की जा रही है।

इस सूचना के बाद बुंडू थाना प्रभारी राय सोमित्र पंकज भूषण के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर उक्त स्थान पर छापेमारी (Raid)  की गई। SP ने बताया कि छापेमारी के क्रम में इस मामले के चार आरोपितो को गिरफ्तार किया गया।

SP ने बताया कि छापेमारी टीम में संतोष कुमार, दीपक कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह ,राजकुमार पांडेय, अभय कुमार सहित सशस्त्र बल (Armed Forces) शामिल थे।