चक्रधरपुर स्टेशन से एक युवक को चार अपराधियों ने किया अगवा, इसके बाद…

घटना की सूचना मिलने के बाद RPF, GRP और जिला पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस स्टेशन और आसपास के CCTV को भी खंगाल रही

News Desk
1 Min Read

चाईबासा : शुक्रवार की देर रात पश्चिमी सिंहभूम जिले (West Singhbhum District) के चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन (Chakradharpur Railway Station) से कुछ अज्ञात अपराधियों (Unknown Criminals) ने एक युवक का अपहरण कर लिया था।

लोगों के सामने यह घटना घटी। जबरन अपराधियों ने युवक को पकड़कर कार में बैठा लिया गया और वहां से उसे लेकर भाग निकले।

मामले की जांच कर रही पुलिस

घटना की सूचना मिलने के बाद RPF, GRP और जिला पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस स्टेशन और आसपास के CCTV को भी खंगाल रही है, लेकिन अब तक अपहरणकर्ता कौन थे, किसका अपहरण हुआ और क्यों अपहरण किया गया, इन सब बातों की जानकारी पुलिस को नहीं मिल सकी।

चक्रधरपुर थाना (Chakradharpur Police Station) के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि जानकारी मिली कि चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य VIP गेट के समीप से चार युवक कार से उतरे और अचानक वहां खड़े एक युवक को पकड़ कर जबरन कार के अंदर बैठाने लगे।

युवक ने किसी प्रकार का विरोध नहीं किया और ना ही उसके परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article