रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर हमला करने वाले PLFI के चार उग्रवादी गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

सिमडेगा: सिमडेगा पुलिस (Simdega Police) को सोमवार को बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस ने उग्रवादियों (Militant) के नाम पर रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट (Railway Construction Site) पर हमला कर आगजनी करने वाले PLFI के चार उग्रवादी को गिरफ्तार किया है।

18-19 जनवरी की रात दिया था घटना को अंजाम

PLFI उग्रवादियों 18 और 19 जनवरी की रात को सिमडेगा के ओडगा ओपी क्षेत्र में रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर हमला किया था और आगजनी भी की थी।

इस घटना को अंजाम देने वाले चार उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में सात उग्रवाद शामिल थे।

इनकी हुई गिरफ्तारी

जिनमें तीन की गिरफ्तारी खूंटी (Khuti) जिला के तोरपा से हुई जिसमें जानसन बारला, आनंद सिंह, प्रकाश साहु शामिल है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं सिमडेगा से चार उग्रवादी (Militant) की गिरफ्तारी की गई है। जिसमें जागे उर्फ जोगेश्वर, दीपक तोपनो, किशोर सुरीन, जोन सुरीन शामिल है। इनके पास से तीन बाइक मिले हैं।

Share This Article