खूंटी में PLFI के चार उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद

0
20
Advertisement

खूंटी: प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI)के सुप्रीमो दिनेश गोप की गिरफ्तारी (Arrest) के बाद पुलिस संगठन को झटके पर झटका दे रही है।

जिला पुलिस PLFI के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही और हर दिन पुलिस को नई-नई स्फलता हाथ लग रही है।खूंटी में PLFI के चार उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद Four PLFI militants arrested in Khunti, weapons recovered

रेगरे जंगल में छापामरी अभियान चलाया

इसी कड़ी में पुलिस ने गुरुवार को PLFI के चार उग्रवादियों (Extremists) को गिरफ्तार कर उनके पास से पिस्टल, गोंली और संगठन का पर्चा बरामद किया है।

SP अमन कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि जरियागढ़ थाना के रेगरे जंगल में भ्रमणशील और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

SP के निदेश पर ASP अभियान, तोरपा कें SDPO CRPF B/94 बटालियन द्वारा गुरुवार को रेगरे जंगल में छापामरी अभियान चलाया गया और 4 सक्रिय उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गये उग्रवादियों में एरिया कमांडर प्रशांत कुमार उर्फ डब्लू गोप, नीतीश गोप, मिथिलेश गोप उर्फ मिथुन और बाहन गोप उर्फ नंद कुमार शामिल है।

इनके पास से पुलिस ने 7.65 MM की एक पिस्टल,.315 बोर का एक देसी कट्टा, 13 कारतूस, एक आल्टो कार और एक टेम्पो सहित चार मोबाइल और नक्सली पर्चा तथा चंदा रशीद बरामद किया है।खूंटी में PLFI के चार उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद Four PLFI militants arrested in Khunti, weapons recovered

JCB में आग लगाकर क्षेत्र में दहशत

SP ने बताया कि गिरफ्तार एरिया कमांडर को लगभग दो माह पूर्व ही दिनेश गोप ने एरिया कमांडर की जिम्मेदारी सौंप कर क्षेत्र में आतंक फैलाने का निर्देश दिया था।

सुप्रीमो के इस निर्देश पर ही अवैध बालू उठाव में लगी एक JCB में आग लगाकर क्षेत्र में दहशत फैलाने का प्रयास किया गया था।

हालांकि अगजनी की जिम्मेदारी सुप्रीमो को लेनी थी लेकिन तब तक दिनेश गोप NIA की गिरफ्त में आ चुका था।खूंटी में PLFI के चार उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद Four PLFI militants arrested in Khunti, weapons recovered

JCB में लगा दी आग

PLFI सुप्रीमो ने जब क्षेत्र का एरिया कमांडर की जिम्मेदारी दी उस वक्त प्रशांत कुमार उर्फ डब्लू के पास हथियार नही था लेकिन उसे कामडारा का एरिया कमांडर कोरिया टोपनो ने एक पिस्टल के अलावा कई कट्टे और 30 कारतूस दिये।

उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से अवैध बालू उठाव कर रही JCB में आग लगा दी और फरार हो गए।

PLFI नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई

इस घटना में शामिल अन्य नक्सली सदस्यों को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार किया था लेकिन एरिया कमांडर फरार हो गया था।

बताया जा रहा है कि बालू माफिया अवधेश यादव और चंदन जायसवाल उर्फ चंदू का JCB को जलाया गया था।

चंदू जायसवाल से प्रदीप गोप का लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। प्रदीप गोप ने दिनेश गोप से संपर्क किया और प्रदीप ने ही प्रशांत को एरिया कमांडर (Area Commander) बनाने की पैरवी की।

उसके बाद प्रशांत को एरिया कमांडर की जिम्मेदारी दी गई। PLFI नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई से खूंटी में आतंक का पर्याय रहे संगठन के वजूद पर संकट गहराने लगा।

दूरबीन सहित कई अन्य सामान बरामद

गौरतलब है कि सुप्रीमो दिनेश गोप की गिरफ्तारी से कुछ दिन पूर्व ही जिला पुलिस ने रनिया क्षेत्र से PLFI के सब जोनल कमांडर और सुप्रीमो के खास सहयोगी रहे इनामी सुखराम गुड़िया को AK 47 राइफल के साथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की थी।

उसकी निशानदेही पर चाईबासा के गुदड़ी और बंदगांव थाना क्षेत्र के जंगली इलाको से सुप्रीमो के निजी हथियार ऑटोमेटिक जर्मन रायफल HK 33 सहित अन्य राइफल और हथियार, सैकड़ो गोलियां, दूरबीन सहित अन्य सामान बरामद किये गये थे।