गिरिडीह : डुमरी थाना (Dumri Police Station) अंतर्गत पिपराडीह गांव (Pipradih Village) के बजरंगबली मंदिर (Bajrangbali Temple) के समीप मंगलवार को हुए सड़क दुघर्टना में एक बुजुर्ग महिला खेमिया देवी की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार खेमिया देवी अपनी देवरानी पुर्नी देवी (Purni Devi) के साथ पास के जंगल में महुआ चुनने जा रही थी। इसी दौरान एक तेज़ रफ्तार चार पहिया वाहन ने दोनों को ज़ोरदार टक्कर मार दी।
जिससे घटनास्थल पर ही खेमिया देवी (Khemia Devi) की मौत हो गई। वहीं उनकी देवरानी पुर्नी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल पुर्नी देवी को आनन-फानन में डुमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Dumri Community Health Center) पहुंचाया गया। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें धनबाद रेफर कर दिया गया।
डुमरी पुलिस आगे की जांच में जुट गई
सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम (Post Mortem) के बाद खेमिया देवी का शव (Dead Body) परिजनों को सौंप दिया गया।
टक्कर मारने वाले वाहन को पुलिस ने जप्त कर लिया है। और डुमरी पुलिस (Dumri Police) आगे की जांच में जुट गई है।