दुमका में चार साल की मासूम से दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गांव में चार साल की एक मासूम से दुष्कर्म (Rape) का मामला सामने आया है। घटना बीते रविवार शाम की बताई जा रही है।

मासूम अपनी छोटी बहन के साथ घर के बाहर खेल रही थी। उसी समय पड़ोस का नाबालिग किशोर उसे बहला-फुसलाकर खेत की ओर ले गया और दुष्कर्म जैसे घृणित कार्य को अंजाम दिया।

मामले की जांच शुरू कर दी गई

रोती हुई बच्ची जब घर पहुंची तो उसने अपने परिजनों को पूरी बात बताई। परिजन सोमवार की सुबह बच्ची को इलाज के लिए लेकर फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical College Hospital) में इलाज के लिए भर्ती कराया।

परिजनों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता के परिजनों से पूछताछ (inquiry) कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Share This Article