नई दिल्ली : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (Emmanuel Macron) ने एक खुशखबरी के तहत भारतीय छात्रों के लिए बड़े तोहफे का ऐलान किया है।
PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की फ्रांस यात्रा (France Tour) के कुछ दिनों बाद मैक्रॉन ने भारतीय छात्रों को पांच साल का शेंगेन वीजा (Schengen Visa) देने की घोषणा की है। फ्रांस ने मंगलवार को कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत पूर्व भारतीय छात्रों को पांच साल का शेंगेन वीजा दिया जाएगा।
फ्रांस में वर्ष 2030 तक भारत से विद्यार्थियों का स्वागत
इसके तहत फ्रांस (France) में वर्ष 2030 तक भारत से 30 हजार विद्यार्थियों का स्वागत होगा। बता दें कि पिछले माह PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की पेरिस यात्रा के दौरान फ्रांस ने भारतीय विद्यार्थियों एवं पूर्व विद्यार्थियों का स्वागत करने के लिए नई पहलों की घोषणा की थी।
फ्रांसीसी दूतावास (French Embassy) ने इस संबंध में बताया कि फ्रांस मानता है कि जब एक भारतीय छात्र फ्रांस में केवल एक सेमेस्टर भी पूरा करता है तो उससे एक ऐसा सेतु बनता है जिसे कायम रखने और उस पर खुशी मनाने की जरूरत है।
Schengen Visa के फायदे
Schengen Visa किसी देश में प्रवेश करने और रहने की आधिकारिक अनुमति है। वीजा आमतौर पर उस देश के दूतावास या वाणिज्य दूतावास द्वारा जारी किया जाता है, जहां यात्री जा रहा है। लेकिन जहां शेंगेन वीजा की बात आती है तो यह नियमों से बंधा हुआ होता है।
दरअसल, शेंगेन वीजा धारक को केवल 90 दिनों से कम या अधिक समय के लिए जर्मनी या अन्य शेंगेन देशों की यात्रा करने का अधिकार देता है।
शेंगेन वीजा धारक को छह महीने की अवधि के भीतर 90 दिनों तक के संचित प्रवास का अधिकार देता है लेकिन फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (Emmanuel Macron) ने बड़ा तोहफा देते हुए पूर्व भारतीय छात्रों को पांच साल का शेंगेन वीजा देने की घोषणा की है।