लोहरदगा में ATM कार्ड बदल कर 50 हजार की ठगी

News Aroma Media
1 Min Read

लोहरदगा: जिले के भंडरा प्रखंड के भौरों पंचायत के सरना टोली (Sarna Toli) निवासी युवती का ATM Card बदल कर साइबर ठगों (Cyber Criminal) ने 50 हजार रुपये उड़ा दिए। युवती ने पुलिस में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

भुक्तभोगी सरनाटोली निवासी ममता उरांव ने आवेदन देकर बताया है कि वह गुरुवार को भंडरा SBI एटीएम में कार्ड लेकर रुपये निकालने गयी थी।

इस दौरान एक युवक ने उसका एटीएम कार्ड मांगा।

कुछ समय बाद खाते से 50 हजार रुपये की निकासी का मैसेज (Message) आया।

मामले की लिखित शिकायत मिलने के बाद भंडरा पुलिस (Bhandra Police) पड़ताल कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article