Free Netflix: 20 जुलाई से Netflix ने भारत में भी पासवर्ड शेयरिंग (Password Sharing) पर रोक लगा दी है। कंपनी के इस फैसले से कई लोग मायूस हो गए हैं।
लेकिन अगर आप अभी भी बिना पैसे दिए Netflix use करना चाहते हैं और आप एयरटेल यूजर्स (Airtel users) हैं तो आप इस प्लान का लाभ उठा सकते हैं।
इस प्लान का कितना है चार्ज
बता दें कि नेटफ्लिक्स का मंथली रिचार्ज प्लान 149 रुपये में आता है। जबकि प्रीमियम रिचार्ज प्लान की कीमत 649 रुपये है। आइए जानते हैं Reliance Jio के उन प्लान्स के बारे में जिनमें फ्री में नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन ऑफर (Netflix Subscription Offer) किया जाता है।
4 लोगो फ्री में यूज कर सकते हैं
बता दें कि यह Airtel का पोस्टपेड प्लान है इसी वजह से इस प्लान में 4 कनेक्शन को Free में ADD किया जा सकता है, दूसरे सिम यूजर्स को भी फ्री कॉलिंग और 30GB तक डाटा दिया जाता है।
वहीं अधिकतम 9 Add-On Connection मिलते हैं। डाटा लिमिट पूरी हो जाने के बाद इंटरनेट के लिए 2 पैसे प्रति MB चार्ज देना होता है। ग्राहक प्रति माह 150 रुपये चार्ज देकर Netflix प्रीमियम में अपग्रेड कर सकते हैं।
Airtel का 1499 रुपये का प्लान
Airtel के 1499 रुपये वाले प्लान में प्रति माह 200GB डाटा मिलता है। Voice Calling की बात की जाए तो इस प्लान में लोकल, STD और रोमिंग के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling) मिलती है।
SMS की बात करें तो इस प्लान में प्रतिदिन 100 SMS दिए जाते हैं। वहीं अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में Netflix का Standard सब्सक्रिप्शन, 6 महीने के लिए Amazon Prime मेंबरशिप, 1 साल के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल और Wynk Premium का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।