फिल्म ‘फोन भूत’ का मजेदार ट्रेलर रिलीज

News Alert
2 Min Read

मुंबई: ईशान खट्टर, कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी की आगामी हॉरर -कॉमेडी फिल्म ‘फोन भूत’ (Phone Bhoot) का ट्रेलर सोमवार को मेकर्स ने जारी कर दिया है।

फिल्म का ट्रेलर (Trailer) काफी मजेदार है। ट्रेलर को कैटरीना कैफ ने अपने आधिकारिक Instagram पर फैंस के साथ साझा किया है।

‘फोन भूत’ का ट्रेलर 2 मिनट 49 सेकंड का है, जिसकी शुरुआत डरावनी लेकिन मजेदार चेतावनी के साथ होती है।

Phone Bhoot

शुरुआत में ही आवाज आती है कि इस फिल्म में नापाक शक्तियों (Nefarious Powers) की जिक्र किया गया है लेकिन इनसे डरना नहीं। क्योंकि इनका सच्चाई से संबंध नहीं है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद सिद्धांत और ईशान की Entry होती है, जिन्हें भूत दिखते हैं और वे दोनों भूत पकड़ने के मिशन पर निकल पड़ते हैं। इसी मिशन में उनकी मुलाकात Katrina Kaif  से होती है, जो एक खूबसूरत भूतनी है। लेकिन यह भूतनी सिद्धांत और ईशान की बैंड बजा देती हैं।

Phone Bhoot

गुरमीत सिंह हैं भूत पुलिस के निर्देशक

ट्रेलर में आगे भूतनी कटरीना, सिद्धांत और ईशान के सामने एक बिजनेस डील (Business Deal) रखती है और फिर तीनों निकल पड़ते हैं भूत पकड़ने। हालांकि, कटरीना यह डील एक मकसद की वजह से करती हैं।

फिल्म के ट्रेलर में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) की भी झलक है, जो आत्माराम के किरदार में हैं और उनका सामना ईशान खट्टर -सिद्धांत चतुर्वेदी से होता है। पूरा ट्रेलर हॉरर (Trailer Horror) से ज्यादा कॉमेडी से भरपूर है। फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं।

भूत पुलिस के निर्देशक गुरमीत सिंह हैं। फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर (Ritesh Sidhwani and Farhan Akhtar) संयुक्त रूप से प्रोड्यूस करेंगे ।

Phone Bhoot

Film की कहानी रवि शंकरन और जसविंदर सिंह बाथ ने लिखी है ।यह फिल्म इसी साल 4 नवंबर को रिलीज होगी।

Share This Article