झारखंड : बिजली विभाग का कंप्यूटर ऑपरेटर घूस लेते गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

गढ़वा: गढ़वा विद्युत विभाग के कार्यालय में बुधवार की दोपहर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पलामू की टीम ने दो हजार रुपये घूस लेते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर सनी कुमार (Sunny Kumar) को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। टीम उसे पलामू ले गई है।

सनी कुमार विद्युत विभाग (Electrical department) में आउटसोर्स कर्मी के रूप में विद्युत सब डिवीजन कार्यालय में कार्यरत था।

उसने बिजली का नया कनेक्शन देने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। एबीसी (ABC) के सत्यापन में आरोप सही मिले। टीम ने जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया।

जब तक पैसे नहीं देंगे कनेक्शन नहीं लगेगा

बताया जाता है कि रंका थाना निवासी अमनुल्लाह खलीफा ने नये बिजली कनेक्शन (Electricity connection) के लिए आवेदन किया गया था। इसके लिए ऑनलाइन शुल्क जमा कर दिया।

बिजली का कनेक्शन नहीं लगने पर वादी गढ़वा स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय गया। आरोप है कि इस दौरान वादी से आरोपी ने रिश्वत की मांग की।

- Advertisement -
sikkim-ad

कहा गया कि जब तक पैसे नहीं देंगे कनेक्शन नहीं लगेगा। संबंधित आरोपी कर्मचारी साईं कंप्यूटर लिमिडेट बिलिंग एजेंसी (Billing Agency) के तहत कार्यरत था।

Share This Article