Latest Newsबिहारबेगूसराय में नकली सोना बेचने वाला गिरोह पकड़ाया, नकली सोना बरामद

बेगूसराय में नकली सोना बेचने वाला गिरोह पकड़ाया, नकली सोना बरामद

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

बेगूसराय: बेगूसराय पुलिस (Begusarai Police) ने नकली सोना बेचने वाले अंतर जिला गिरोह का पर्दाफाश किया है। बेगूसराय पुलिस को यह सफलता तेघड़ा थाना क्षेत्र में मिली है, जहां कि गिरोह के पांच सदस्यों को सोना जैसा दिखने वाले एक किलो आठ सौ ग्राम धातु के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों (police sources) के अनुसार नकली सोना बेचने वाले गिरोह के छह सदस्य तेघड़ा थाना क्षेत्र में 22 लाख रुपये में सोना की डील करने के लिए पहुंचे थे।

लेकिन इसी बीच पुलिस को पक्की जानकारी मिल गई जिसके बाद घेराबंदी कर बेगूसराय जिला के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के हरखपुरा गांव निवासी अमन कुमार एवं बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर निवासी मो. कुर्बान, समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय ढ़ेपुरा निवासी राजू कुमार ठाकुर एवं विभूतिपुर निवासी मो. अमजद तथा खगड़िया जिला के बेलदौर निवासी सिद्धार्थ कुमार को एक किलो आठ सौ ग्राम नकली सोना, तीन मोटरसाइकिल, पांच एंड्रॉयड मोबाइल एवं तीन एटीएम कार्ड (ATM card) के साथ एनएच किनारे पेठिया गाछी से गिरफ्तार किया गया।

जबकि, नकली सोना खरीदने वाला खगड़िया जिला का मानसी निवासी एक कारोबारी पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

चिर-परिचित लोगों को भी बुरी तरह से ठग लेते थे

थानाध्यक्ष ने बताया कि यह गिरोह कोलकाता एवं दिल्ली से नकली सोने जैसा धातु खरीद कर लाता है। इसके बाद स्थानीय लोगों को असली सोना टेस्ट (Gold test) कराने के लिए देते हैं तथा इसके साथ नकली सोना दे दिया जाता है।

सूचना मिली थी कि तेघड़ा पेठिया गाछी के समीप कारोबारी गिरोह पहुंचा है तथा 22 लाख रुपये में एक किलो आठ सौ ग्राम नकली सोना की डील होनी है।

इस बड़े मामले की सूचना मिलते ही पांचों को गिरफ्तार किया गया है, पूछताछ में कई इनपुट मिले हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य अपने चिर-परिचित लोगों को भी बुरी तरह से ठग लेते थे।

यह गिरोह बड़े ही शातिर तरीके से लोगों को अपना शिकार बनाते रहे हैं। कम दाम में बगैर किसी कागज के चोरी चुपके सोना खरीदने वाले लोग ठगी होने पर पुलिस में शिकायत भी करते थे।

गिरफ्तार अमन कुमार (Aman Kumar) पहले इसी गिरोह से एक लाख 20 हजार रुपया ठगा चुका था, जिसके बाद वह पैसा वापस पाने के चक्कर में गिरोह में शामिल होकर कारोबारी बन गया। मो. अफजल ने भी अपने चचेरे भाई को नकली सोना बेचा था।

spot_img

Latest articles

घर बैठे ऐसे करें SIR डेटा चेक, नाम कटने का डर होगा खत्म

Check your SIR Data from Home : भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची (Voter...

बोकारो स्टील प्लांट के GM दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार

Bokaro Steel Plant GM Arrested on rape Charges : बोकारो स्टील प्लांट के एक...

नशे में युवक ने किया बुजुर्ग के सिर पर टांगी से वार

Elderly man Attacked with a Sickle on his Head : लातेहार जिले के महुआडांड़...

खबरें और भी हैं...

घर बैठे ऐसे करें SIR डेटा चेक, नाम कटने का डर होगा खत्म

Check your SIR Data from Home : भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची (Voter...

बोकारो स्टील प्लांट के GM दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार

Bokaro Steel Plant GM Arrested on rape Charges : बोकारो स्टील प्लांट के एक...