बिहार

नवादा में गैस सिलेंडर फटा, 2 बच्चे समेत 5 लोग जख्मी

नवादा: Nawada  जिले के हिसुआ में रविवार को Gas Cylinder Burst (गैस सिलेंडर फटने)  से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र के थाना क्षेत्र मुंशी टोला की है। यहां एक मकान में  Gas Cylinder Burst (गैस सिलेंडर फट) से दो बच्चे समेत 5 लोग गंभीर रूप से wounded (जख्मी)  हो गए हैं। सभी जख्मी की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है।

गंभीर स्थिति देखते हुए पावापुरी रेफर

मिली जानकारी के अनुसार टेकारी गया में रह रहे आलोक कुमार Chhat Mahaparav (छठ पर्व ) मनाने अपने पैतृक आवास हिसुआ मुंशी टोला पहुंचे थे। उनके राजगीर रोड हिसुआ निवासी भाई के यहां Chhat Mahaparav (छठ पर्व ) हो रहा था।

रविवार को अपने बंद घर में खाना बनाने के लिए एक साल से रखे गैस टंकी को खोला तो वह ब्लास्ट कर गया। इसमें आलोक कुमार पिता नंद लाल, अनुराधा पति आलोक कुमार, पिंटू कुमार पिता लल्लू प्रसाद , मिथुन कुमार 5 वर्ष , व्यूटी कुमारी 4 साल जख्मी हो गए।

Cylinder Burst (सिलेंडर विस्फो) के बाद आनन- फानन में सभी को इलाज के लिए हिसुआ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया। यहां से गंभीर स्थिति देखते हुए पावापुरी रेफर कर दिया गया। हादसे में सभी की हालत चिंताजनक है।

घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई पूरी किया

घटना के बाद पूर्व विधायक अनिल सिंह हिसुआ PHC  पहुंचे और पावापुरी के मुख्य चिकित्सक से बात की और बेहतर सुविधा अविलंब देने की आग्रह किया। घटना की सूचना से पूरा हिसुआ में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर हिसुआ थानाध्यक्ष मोहन कुमार क़ृषि पदाधिकारी रासबिहारी दल- बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई पूरी किया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker