भारत

गुलाम नबी आजाद ने किया नई पार्टी का ऐलान, रखा नाम ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’

जम्मू: जम्मू-कश्मीर Jammu Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने अपनी नई पार्टी के नाम का ऐलान कर दिया है।

पार्टी का नाम ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’ (Democratic Azad Party) रखा गया है।

पिछले महीने तोड़ा कांग्रेस से 5 साल पुराना रिश्ता

Ghulam Nabi Azad ने सोमवार को जम्मू (Jammu) में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंंस (Press Conference) में अपनी नई पार्टी के नाम का ऐलान किया।

इससे पहले उन्होंने पिछले महीने कांग्रेस (Congress) से अपना पांच दशक से अधिक पुराना रिश्ता समाप्त कर दिया था।

वह तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को जम्मू पहुंचे थे।

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पार्टी की विचारधारा उनके नाम की तरह होगी और इसमें सभी धर्म निरपेक्ष लोग शामिल हो सकते हैं।

वह पार्टी का एजेंडा (Agenda) भी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं। इसमें जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करना, भूमि व नौकरियों के अधिकार स्थानीय लोगों के लिए सुरक्षित करने के लिए संघर्ष जारी रखना आदि शामिल है।

गुलाम नबी आजाद रह चुके हैं जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री

उल्लेखनीय है कि गुलाम नबी आजाद 2 नवम्बर, 2005 से 11 जुलाई, 2008 तक जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) रह चुके हैं।

अमरनाथ भूमि आंदोलन (Amarnath Bhoomi Movement) के चलते 2008 में उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

आजाद के जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष रहते हुए कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में 21 सीटों पर जीत का परचम लहराया था।

इसके परिणाम स्वरूप कांग्रेस प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर उभरी थी।

इसके अलावा गुलाम नबी आजाद ने डॉ. मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh)के नेतृत्व वाली दूसरी यूपीए (UPA) सरकार में देश के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) का पदभार संभाला था। आजाद ने कई महत्वपूर्ण मंत्रालय संभाले हैं। वह पीवी नरसिंह राव (PV Narasimha Rao) की सरकार में संसदीय कार्य और नागरिक उड्डयन मंत्री भी रहे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker