Homeझारखंडनायक सुपर सीमेंट फैक्ट्री में पुलिस ने मारी रेड, चार धराये

नायक सुपर सीमेंट फैक्ट्री में पुलिस ने मारी रेड, चार धराये

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

गिरीडीह : गिरिडीह में सफेद पत्थर का अवैध खनन का काम कई धंधेबाज (Many Businessmen Do Illegal Mining.) कर रहे हैं।

ऐसे ही जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गादी श्रीरामपुर स्थित मेसर्स नायक सुपर सीमेंट फैक्ट्री (M/s Nayak Super Cement Factory) का उद्भेदन पुलिस ने किया है।

इस सीमेंट फैक्ट्री में अवैध सफेद क्वार्टज पत्थर (Illegal White Quartz Stone) का धंधा किया जाता था। इस कीमती सफेद क्वार्टज पत्थर को जंगल से अवैध रूप से उत्खनन कर मंगाया जाता था।

इसका खुलासा करते हुए पुलिस ने चार लोगों को धर दबोचा है। इसकी खबर 13 सितंबर को SDPO अनिल सिंह ने प्रेसवार्ता कर दी।

उन्होंने बताया कि बीते 12 सितंबर को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम गादी श्रीरामपुर स्थित मेसर्स नायक सुपर सीमेंट फैक्ट्री में जंगल से अवैध रूप से सफेद क्वार्टज पत्थर का उत्खनन करवा कर भंडारण व व्यापार किया जा रहा है।

फैक्ट्री के बाहर पत्थर लदे तीन ट्रैक्टर पकड़े गए

इस सूचना पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मेसर्स नायक सुपर सीमेंट फैक्ट्री में छापामारी की। छापामारी में इस सीमेंट फैक्ट्री के बाहर पत्थर लदे तीन ट्रैक्टर पकड़े गए।

प्रत्येक में करीब 200-200 CFT सफेद क्वार्टज पत्थर लोड था जिसको जब्त कर और मालिक व तीनों चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

छापामारी के क्रम में नायक सुपर सीमेंट फैक्ट्री की तलाशी ली गई तो फैक्ट्री के अन्दर से एक अन्य ट्रैक्टर जिसमें करीब 200 सीएफटी सफेद क्वार्टज पत्थर लोड था, को जब्त किया कर ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया गया।

बरामद हुआ 1200 सीएफटी सफेद क्वार्टज पत्थर

इसी क्रम में फैक्ट्री के परिसर में जमा किया गया करीब 1200 CFT सफेद क्वार्टज पत्थर भी बरामद हुआ जिसे जब्त कर लिया गया है।

गिरफ्तार चारों ट्रैक्टर का मालिक छेदिया कोल्ह पिता मोहन कोल्ह सा०-काल्हामाझो (हेठपहरी), झारखंडी साव पिता स्व० मितन साव सा०- जसपुर, मुकेश कोल्ह पिता – कंचन कोल्ह, बबन राय पिता-कातो राय दोनो सा०-काल्हामांझो (हेठपहरी) चारो थाना-मुफ्फसिल जिला- गिरिडीह के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई किया जा रहा है तथा अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी की जा रही है।

बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

एक अन्य मामले में पुलिस ने बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया है। बता दें कि 13 सितंबर को समय 07.45 बजे सिहोडीह स्थित आम बगान से शमशान घाट जाने वाली सड़क के पास से बालू लदे एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है।

इस मामले में ट्रैक्टर चालक व मालिक (Tractor Driver and Owner) को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी ट्रैक्टर मालिक बेंगाबाद थाना क्षेत्र के कोलहासिंहा मोतीलेदा निवासी प्रमेश्वर वर्मा व चालक मोतीलेदा निवासी शंकर पंडित शामिल हैं।

spot_img

Latest articles

जिला अदालत भवन निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त, मांगी पूरी रिपोर्ट

High Court Strict on Construction of District court Building : राज्य की जिला अदालतों...

पलामू में आधुनिक पुलिस व्यवस्था की ओर बड़ा कदम, बनेगा 6 मंजिला बहुउद्देश्यीय पुलिस भवन

Major step Towards Modern Policing in Palamu: पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को और...

स्मार्ट मीटर में बैलेंस नेगेटिव होते ही कट रही बिजली, रांची में हजारों कनेक्शन बंद

Electricity Department Tightens Rules : रांची में स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers)...

खबरें और भी हैं...