गिरिडीह में जमीन विवाद को लेकर मारपीट

आवेदन में कहा गया कि वर्ष 2021 में महिला के नाम से 6 कट्ठा जमीन रजिस्ट्री करवाई गई, जिसका दाखिल खारिज भी हो चुका है

News Aroma Media

गिरिडीह: धनवार थाना क्षेत्र के परसन ओपी अंतर्गत ग्राम सियारी में एक महिला ने ज़मीन विवाद (Land Dispute) को लेकर मार-पीट का आवेदन (Assault Application) दिया। बता दें महिला का परिचय सियारी निवासी उर्मिला देवी के रूप में हुआ है।

क्या है मामला

आवेदन में कहा गया कि वर्ष 2021 में महिला के नाम से 6 कट्ठा जमीन रजिस्ट्री करवाई गई, जिसका दाखिल खारिज भी हो चुका है। इसी जमीन को मिंटू यादव, पिता द्वारिका महतो व द्वारिका महतो, पिता बद्री महतो दोनों जोत रहे थे।

जब वह मना करने गई तो द्वारिका महतो, मिंटू यादव, राजेश यादव, पप्पू यादव सुलेखा देवी पति पप्पू यादव, प्रियंका देवी पति मंटू यादव, प्रेम देवी पति राजेश यादव, शोहवा देवी पति द्वारिका महतो व जागो महतो पिता पिता मथुरा महतो सभी मिलकर मारपीट करने लगे।

सास-ससुर, बहु घायल

उर्मिला के बचाव के लिए जब ससुर और सास दौड़ कर आए तो उन लोगों ने सास-ससुर पर भी लाठी-डंडे से वार किया।

जिससे ससुर का सर फट गया और सास का पैर कट गया। वहीं महिला को भी काफी चोट आई है। सभी का इलाज राजधनवार रेफरल अस्पताल (Rajdhanwar Referral Hospital) में चल रहा है। इसी के साथ मामले की जांच में जुटी है।