गिरिडीह: 6 अगस्त को गिरिडीह के गावां थाना क्षेत्र के सेरुआ हरिजन टोला (Serua Harijan Tola) में 21 साल की विवाहित कंचन देवी ने फांसी लगाकर जान (Married Kanchan Devi Suicide) दे दी थी।
इस मामले में विवाहिता के पति (Bride’s Husband) संतोष रविदास सहित तीन आरोपियों के खिलाफ सोमवार को FIR दर्ज की गई।
प्रताड़ना के कारण दे दी जान
मामले में मृतका की मां पुतोडीह निवासी कौशल्या देवी के आवेदन पर मृतका के पति संतोष रविदास, सास कलवा देवी व ननद करणी देवी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
आरोप है कि विवाह के बाद लगातार ये कंचन को प्रताड़ित करते आ रहे थे, जिससे तंग आकर उसने फांसी लगाकर जान दे दी।