गिरिडीह फ्लिपकार्ट के ऑफिस में चोरी, 1 लाख नकद समेत कई कीमती पार्सल…

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिरसिया-सीहोडीह (Sirsia-Sihodih) में चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है।

बता दें कि चोरों ने फ्लिपकार्ट के ऑफिस (Roberry In Flipkart Office) में हाथ साफ़ कर लिया। अनुमान है कि 1 लाख नगदी समेत कई कीमती पार्सल की चोरी हुई है।

खिड़की तोड़कर घुसे चोर

छानबीन में पता चला कि चोर देर रात कार्यालय की खिड़की तोड़कर घुसे थे। और घटना को अंजाम देने के बाद ऑफिस में लगे CCTV का डीबीआर भी अपने साथ ले गए।

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद 31 जुलाई की सुबह मौके पर पहुंचे मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान (Kamlesh Paswan) कर्मियों से जानकारी लेने में जुटे हुए हैं।

Share This Article