Homeझारखंडरांची के बाद अब यहां भी दो समुदायों के बीच जमकर पत्थरबाजी,...

रांची के बाद अब यहां भी दो समुदायों के बीच जमकर पत्थरबाजी, इलाका पुलिस छावनी में तब्दील

Published on

spot_img

गिरिडीह: जिले के पचंबा थाना (Pachamba Police Station) क्षेत्र के हटिया रोड (Hatia Road) के पास रविवार रात आठ बजे मामूली सी बात पर दाे समुदायों के बीच जमकर पत्थरबाजी (Stone Pelting) हुई।

करीब आधे घंटे की पत्थरबाजी से वहां की स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। हालांकि इस पत्थरबाजी में दोनों ओर से करीब डेढ़ दर्जन उपद्रवी शामिल थे।

हालांकि पुलिस की टीम सूचना मिलते ही एक्शन में आ गई व हटिया रोड को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया। पथराव में दो लोगों के घायल होने की सूचना है।

इसमें दोनों तरफ से कई लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है। पथराव के बाद आसपास की तमाम दुकानें बंद हो गई है। सड़क पर सन्नाटा पसर गया है।

रांची के बाद अब यहां भी दो समुदायों के बीच जमकर पत्थरबाजी, इलाका पुलिस छावनी में तब्दील

बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है, ताकि किसी भी परिस्थिति से निबटा जा सके। डीएसपी संजय राणा, एएसपी हरीश बिन जामा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी समेत कई वरीय पुलिस पदाधिकारी कैम्प कर रहे हैं।

हालांकि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। पुलिस उपद्रवियों को पकड़ने के लिए ताबड़ तोड़ छापामारी में जुट गई है। देर रात तक पुलिस के हाथ कोई उपद्रवी नहीं आया था। डीएसपी संजय राणा ने कहा कि पत्थरबाजी करने वालों को पुलिस ढूंढ रही है।

इस तरह शुरू हुआ विवाद

रात आठ बजे एक युवक ने एक दूसरे समुदाय की दुकान के पास अपनी बाइक खड़ी की थी। जिसे किसी ने धकेल कर जान बुझ कर गिरा दिया। इस पर वहां मौजूद व्यक्ति और बाइक वाले में बकझक शुरू हो गई।

देखते देखते दोनों ओर से काफी संख्या में लोग जुट गए। इसी में किसी ने पत्थर चला दिया। फिर दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गई।

माहौल तनावपूर्ण हो गया और दुकानें बंद होने लगी। पुलिस के मोर्चा संभालते ही मामला शांत हो गया है। पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

रांची के 6 थाना क्षेत्रों में अगले आदेश तक धारा 144 लागू

रांची उपायुक्त छवि रंजन ने जानकारी दी कि रांची के डेली मार्केट समेत छह थाना क्षेत्रों में अगले आदेश तक धारा 144 (Section 144) लागू रहेगी। रांची के छह थानों डेली मार्केट, कोतवाली, हिंदपीढ़ी, डोरंडा, लोअर बाजार और चुटिया थाना क्षेत्र में अगले आदेश तक 144 लागू रहेगा।

इन थाना क्षेत्रों के निवासी दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच आवश्यक सामानों की खरीदारी को लेकर घर से बाहर निकल सकते हैं, लेकिन उनकी संख्या एक साथ चार से ज्यादा नहीं होगी।

न ही वह दुकानों पर 4 से ज्यादा की संख्या में एकत्रित हो सकेंगे, बाकी थाना क्षेत्रों से 144 हटा लिया गया है। पहले राजधानी के 12 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लगायी गयी थी।

spot_img

Latest articles

Jharkhand Product Policy: झारखंड में नयी उत्पाद नीति: जिलास्तर पर तय होगी शराब दुकानों की संख्या

Jharkhand Product Policy: झारखंड में नयी उत्पाद नीति के तहत शराब दुकानों की संख्या...

क्सलियों की साजिश नाकाम, 18 IED बम बरामद

Chaibasa-Khunti News: पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिले की सीमा पर बुधवार को सुरक्षा बलों...

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन से की मुलाकात 

Ranchi News: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को...

शिबू सोरेन की सेहत में सुधार, दिल्ली के अस्पताल में खतरे से बाहर

Ranchi News: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संरक्षक और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की...

खबरें और भी हैं...

Jharkhand Product Policy: झारखंड में नयी उत्पाद नीति: जिलास्तर पर तय होगी शराब दुकानों की संख्या

Jharkhand Product Policy: झारखंड में नयी उत्पाद नीति के तहत शराब दुकानों की संख्या...

क्सलियों की साजिश नाकाम, 18 IED बम बरामद

Chaibasa-Khunti News: पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिले की सीमा पर बुधवार को सुरक्षा बलों...

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन से की मुलाकात 

Ranchi News: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को...