गिरिडीहः नगर थाना (City Police Station) इलाके के मकतपुर स्थित शिवम क्लिनिक नामक निजी नर्सिंग होम (Private Nursing Home) में इलाज के क्रम में एक बच्चे की मौत होने के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया।
हंगामे की सूचना पाकर नगर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना इलाके के बरहमोरिया निवासी अनिल साव की 8 माह की बेटी की तबीयत खराब थी।
उसे इलाज के पहले दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया बाद में परिजनों ने उसे इलाज के लिए शिवम नर्सिंग होम (Shivam Nursing Home) में भर्ती कराया था। जहां इलाज के क्रम में बच्ची ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने परिजनों को समझाकर किया मामला शांत
बच्ची की मौत के बाद से परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। इनका कहना था इंजेक्शन (Injection) देते ही बच्ची ने दम तोड़ा है।
दूसरी तरफ हंगामा की सूचना नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी को मिली। जिसके बाद सूचना पर थाना से पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत करवाया।
पुलिस ने परिजनों को समझाया साथ ही अस्पताल के कर्मियों ने भी समझाया कि इलाज में किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं हुई है। काफी समझाने के बाद मृतका के परिजन शांत हुए।