School देर से आने पर छात्राओं को टीचर ने दी ऐसी सजा, वायरल हुआ Video

News Alert
2 Min Read

Trending : शौचालय की सफाई करते स्कूली छात्राओं का एक Video सोशल मीडिया (Social Media) पर खुब वायरल हो रहा है। यह घटना कर्नाटक के गडग जिले की है। जहां School देर से आने पर छात्राओं को शौचालय की सफाई करने का आदेश दिया गया।

स्कूल में काम करने वाले एक रसोइए ने इस घटना का वीडियो बना लिया।

वायरल विडियो

Video में स्कूल की कुछ छात्राएं स्कूल यूनिफॉर्म पहने और हाथों में बाल्टियां लिए स्कूल का शौचालय (School Toilet) साफ करती दिखाई दे रही हैं।

देखें वीडियो

क्यों मिली सज़ा

स्कूल के रसोइए, जिसने ये पूरा वीडियो बनाया था, उसने बताया है कि, “जब मैं स्कूल में था तो कुछ छात्राओं ने मुझसे शौचालय साफ करने के लिए बाल्टी और झाड़ू मांगी। पूछें जाने पर उन्होंने बताया कि शिक्षकों ने उन्हें देर से आने की सज़ा दी है।”

- Advertisement -
sikkim-ad

माता-पिता का प्रतिक्रिया

छात्रों के माता-पिता का आरोप है कि शिक्षकों ने छात्राओं को समय पर स्कूल नहीं आने की सजा के तौर पर शौचालय (Toilet Cleaning Punishment) साफ करने का आदेश दिया।

इस वीडियो के वायरल होते ही आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया। यह video इतना वायरल हुआ की कर्नाटक के शिक्षा विभाग (Karnataka Education Department) को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा।

Share This Article