गोड्डा: महगामा थाना अंतर्गत हरिनचरा मोड़ बसुआ चौक से गोड्डा पुलिस (Godda Police) ने दो अपराधियों को गिरफ्तार (Criminals Arrested) किया है।
बता दें कि दोनों ऑटो में घूमकर गांजा बेचने का काम (Ganja Selling ) करते थे। दोनों तस्करों के पास से करीब 91 पुड़िया गांजा बरामद किया गया।
दोनों अपराधी रंगेहाथ गिरफ्तार
ऑटो संख्या JH 17J 9756 को छापेमारी कर जब्त कर लिया गया। इसी के साथ दोनों तस्कर कलाली रोड महगामा निवासी संजीत मंडल पिता स्व सुखदेव सिंह और टोला महगामा निवासी कपिलदेव महाराणा पिता स्व मुक्तेश्वर महाराणा बाबू साहेब को गिरफ्तार कर लिया गया।
इनके पास से करीब साढे चार हजार रुपये भी बरामद किया गया। बता दें कि SDPO महगामा शिवशंकर तिवारी (SDPO Mahagama Shivshankar Tiwari) के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की। और दोनों अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।