मुंबई: सोना और चांदी (Gold and Silver) के खरीदारों के लिए अच्छी और जरूरी खबर (Important News) है। फिलहाल Gold 2700 रुपये प्रति 10 ग्राम और Silver 15800 रुपये प्रति किलो की दर से भी ज्यादा सस्ती मिल रही है।
फिलहाल Gold 56000 रुपये प्रति 10 ग्राम और Silver 64000 रुपये प्रति किलो के करीब बिक रही है।
सोना 56087 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ
इस कारोबारी हफ्ते के पांचवे और आखिरी दिन (Last Day) शुक्रवार को Gold 16 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 56103 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि गुरुवार को Gold 53 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 56087 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। वहीं इस Businessman हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोना (Gold Price Update) 590 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 56140 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ था।
इससे पहले मंगलवार को सोना (Gold Price Update) 116 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता (Cheap) होकर 55550 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि सोमवार को सोना (Gold Price Today) 291 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 55666 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ।
चांदी 63007 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई
शुक्रवार को Gold Price में भी तेजी दर्ज की गई। शुक्रवार को Silver 433 रुपये की तेजी के साथ 64139 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। गुरुवार को चांदी 540 रुपये की गिरावट के साथ 63706 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।
वहीं बुधवार को Silver 1239 रुपये की तेजी के साथ 64246 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि मंगलवार को Silver 439 रुपये की नरमी के साथ 63007 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इससे पहले सोमवार को Silver 885 रुपये की नरमी के साथ 63446 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
18 कैरेट वाला सोना 42077 रुपये पर कारोबार कर रहा
इस तेजी के बाद 24 Carat वाला सोना 16 रुपया महंगा होकर 56103 रुपये, 23 कैरेट वाला Gold 52 रुपया महंगा होकर 55878 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 49 रुपया महंगा होकर 51390 रुपये, 18 Carat वाला सोना 40 रुपया महंगा होकर 42077 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 32 रुपया महंगा होकर 32820 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर Turnover कर रहा है।
सोना 58882 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया
इस गिरावट के बाद सोना अपने All Time High से 2779 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले सोने ने 2 फरवरी 2022 में अपना All Time High बनाया था।
उस दिन Gold 58882 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर (Highest Level) से करीब 15841 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी (Silver) का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
ऐप के जरिए सोने की शुद्धता की जांच कर सकते
22 कैरेट और 18 कैरेट Gold Jwelery के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे।
इसके साथ ही लगातार Updates की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।
अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। BIS Care App से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने (Gold) की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।