CGPSC Recruitment 2022: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग(CGPSC) ने अनेक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के जरिए सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और परिवहन उप निरीक्षण के पदों पर बहाली की जाएगी।
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आयोग के तरफ से आवेदन की आखिरी तिथि 14 मई 2022 तय की गई है।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 15 अप्रैल 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 14 मई 2022
पदों का विवरण
कुल पद-20
सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी-02
परिवहन उप निरक्षण (तकनीकी)-18
बैकलॉग-03

योग्यता मानदंड
सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ मोटरसाइकिल, भारी मोटर वाहन के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
परिवहन उप निरक्षण (तकनीकी) – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ऑटोमोबाइल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट और डिप्लोमा या किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के बाद ही इंटरव्यू का आयोजन होगा। प्रीलिम्स परीक्षा 150 प्रश्नों की होगी और 150 प्रश्नों में से 50 प्रश्न छत्तीसगढ़ पर आधारित सामान्य ज्ञान पर आधारित होंगे और 100 प्रश्न मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के विषय पर होंगे ।
यह भी पढ़ें : Nokia के Android Smart TV ने बाजार में मचाई धूम, फीचर देखकर रह जाएंगे दंग

                                    
