BARC Recruitment : भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC), मुंबई ने अनेक पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया है। इस अधिसूचना के जरिए BARC में स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट और ड्राइवर के 89 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स BARC के ऑफिशियल पोर्टल barc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कैंडिडेट्स सीधे इस लिंक https://www.barc.gov.in/careers/recruitment के माध्यम से भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक https://recruit.barc.gov.in/barcrecruit/appmanager/UserApps के जरिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:-
ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 01 जुलाई 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 31 जुलाई 2022
रिक्ति विवरण:-
कुल – 89 पद
वर्क असिस्टेंट-ए – 72
यू.आर.-20
एससी-15
एसटी-12
ओबीसी-15
ईडब्ल्यूएस-3)
ड्राइवर – 11
यूआर-4
एससी-2,
एसटी-2
ओबीसी-2
ईडब्ल्यूएस-1
स्टेनोग्राफर ग्रेड- III – 6
यूआर-3
एससी-1
ओबीसी-1
सेंट-1
शैक्षणिक योग्यता:-
वर्क असिस्टेंट – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होनी चाहिए।
स्टेनो – न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए तथा न्यूनतम 8 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी स्टेनोग्राफ में और टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए।
ड्राइवर – 10वीं पास और वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
आयु सीमा:-
वर्क असिस्टेंट – 18 से 27 वर्ष
स्टेनो -18 से 27 वर्ष
ड्राइवर – 18 से 27 वर्ष
आवेदन शुल्क:-
कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर रु. 100/- रुपये का भुगतान करना होगा.
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स BARC के ऑफिशियल पोर्टल barc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कैंडिडेट्स सीधे इस लिंक https://www.barc.gov.in/careers/recruitment के माध्यम से भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक https://recruit.barc.gov.in/barcrecruit/appmanager/UserApps के जरिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
वेतन:-
स्टेनो – रु. 25,500/-
ड्राइवर – रु. 19,000/-
कार्य सहायक – रु. 18,000/