Homeजॉब्सBARC में नौकरी करने का सुनहरा मौका, 10वीं पास करें आवेदन

BARC में नौकरी करने का सुनहरा मौका, 10वीं पास करें आवेदन

Published on

spot_img
BARC Recruitment : भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC), मुंबई ने अनेक पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया है। इस अधिसूचना के जरिए  BARC में स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट और ड्राइवर के 89 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स BARC के ऑफिशियल पोर्टल barc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कैंडिडेट्स सीधे इस लिंक https://www.barc.gov.in/careers/recruitment के माध्यम से भी इन पदों  के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक https://recruit.barc.gov.in/barcrecruit/appmanager/UserApps के जरिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
Golden opportunity to get job in BARC, 10th pass apply

 महत्वपूर्ण तिथियाँ:-

ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 01 जुलाई 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 31 जुलाई 2022

 रिक्ति विवरण:-

कुल – 89 पद
वर्क असिस्टेंट-ए – 72
यू.आर.-20
एससी-15
एसटी-12
ओबीसी-15
ईडब्ल्यूएस-3)
ड्राइवर – 11
यूआर-4
एससी-2,
एसटी-2
ओबीसी-2
ईडब्ल्यूएस-1
स्टेनोग्राफर ग्रेड- III – 6
यूआर-3
एससी-1
ओबीसी-1
सेंट-1

 शैक्षणिक योग्यता:-

वर्क असिस्टेंट – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होनी चाहिए।
स्टेनो – न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए तथा न्यूनतम 8 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी स्टेनोग्राफ में और टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए।
ड्राइवर – 10वीं पास और वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

 आयु सीमा:-

वर्क असिस्टेंट – 18 से 27 वर्ष
स्टेनो -18 से 27 वर्ष
ड्राइवर – 18 से 27 वर्ष

 आवेदन शुल्क:-

कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर रु. 100/- रुपये का भुगतान करना होगा.

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स BARC के ऑफिशियल पोर्टल barc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कैंडिडेट्स सीधे इस लिंक https://www.barc.gov.in/careers/recruitment के माध्यम से भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक https://recruit.barc.gov.in/barcrecruit/appmanager/UserApps के जरिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

 वेतन:-

स्टेनो – रु. 25,500/-
ड्राइवर – रु. 19,000/-
कार्य सहायक – रु. 18,000/
spot_img

Latest articles

गणेश चतुर्थी : कोकर, चुटिया और अरगोड़ा में भव्य पंडाल, लड्डू भोग और महाआरती की तैयारी

Ganesh Chaturthi: राजधानी रांची में 27 अगस्त 2025 से गणेश चतुर्थी का पावन पर्व...

झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट, पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा में ऑरेंज अलर्ट जारी

Weather Alert!: झारखंड के उत्तर-पश्चिमी जिलों में 22 अगस्त को भारी बारिश की आशंका...

लावारिस Xylo कार से 46 लाख से अधिक कैश बरामद

Jharkhand News: पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र में तेतराई बलियारी मोड़ के पास...

खबरें और भी हैं...

गणेश चतुर्थी : कोकर, चुटिया और अरगोड़ा में भव्य पंडाल, लड्डू भोग और महाआरती की तैयारी

Ganesh Chaturthi: राजधानी रांची में 27 अगस्त 2025 से गणेश चतुर्थी का पावन पर्व...

झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट, पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा में ऑरेंज अलर्ट जारी

Weather Alert!: झारखंड के उत्तर-पश्चिमी जिलों में 22 अगस्त को भारी बारिश की आशंका...

लावारिस Xylo कार से 46 लाख से अधिक कैश बरामद

Jharkhand News: पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र में तेतराई बलियारी मोड़ के पास...