Railway में नौकरी करने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

Central Desk
2 Min Read

Railway Recruitment 2022: उत्तर पूर्वी रेलवे (North Eastern Railway) ने अनेक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।

इस अधिसूचना के जरिए जूनियर टेक्निकल एसोसिएट के 20 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 5 जुलाई 2022 तय की गई है।

पदों का विवरण

भर्ती (Recruitment) के माध्यम से कुल 20 पद भरे जाएंगे। जिसमें जूनियर टेक एसोसिएट के 15, जूनियर टेक एसोसिएट (टीआरडी) के 2 एवं जूनियर टेक एसोसिएट (सिग्नल) के 3 पद शामिल हैं।

शैक्षिक योग्यता

अलग-अलग पदों के लिए विभिन्न स्ट्रीम में इंजीनियरिंग ग्रेजुएशन एवं डिप्लोमा की डिग्रियां अनिवार्य शैक्षिक योग्यता रूप में मांगी गई है। जिसकी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में चेक करें।

आवेदन शुल्क

पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ₹500 शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें… https://www.nergkp.org/beta/docs/jta_2022_notification.pdf?id=1858989136 ab

चयन प्रक्रिया

उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन गेट स्कोर कार्ड, अनुभव एवं इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें 55 फीसदी वेटेज गेट स्कोरकार्ड (weightage gate scorecard) को, 30 फ़ीसदी अनुभव एवं 15 फ़ीसदी वेटेज इंटरव्यू को दिया जाएगा।

Share This Article