रांची: झारखंड के 65 हजार पारा शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। साथ ही पारा शिक्षकों के लिए तैयार हो रही बिहार मॉडल नियमावली पर लगातार बैठक का दौर जारी है।
मोर्चा की तरफ से नियमावली की प्रगति और पारा शिक्षकों की कई समस्याओं के निदान की कोशिश भी जारी है।
इसी बीच शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो पारा शिक्षकों को खुशखबरी देते हुए कहा है कि पारा शिक्षकों की समस्याओं का 10 दिनों के अंदर हल (समाधान) होगा। 10 दिन से अधिक समय नहीं लगेगा।
यहां बताते चलें कि शिक्षा विभाग ने नियमावली तैयार कर शिक्षा मंत्री के पास भेज दिया है।
प्रारुप अब मंत्री पारा शिक्षकों के प्रतिनिधियों को सौंपेंगे
पारा शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली के प्रारुप अब मंत्री पारा शिक्षकों के प्रतिनिधियों को सौंपेंगे। प्रारुप पर उनकी आपत्तियां लेकर उनमें सुधार के बाद ही कैबिनेट की स्वीकृति ली जाएगी।
लंबे समय से 65000 पारा शिक्षक स्थायीकरण और वेतनमान को लेकर आंदोलन करते आ रहे हैं। बता दें कि बिहार मॉडल नई नियमावली बन गई है।
इस खबर से पारा शिक्षक काफी खुश है, उन्होंने कहा है कि 18 साल का बनवास अब ख़त्म होने को है। ऐसे में उन्होंने मंत्री जगरनाथ महतो आभार भी व्यक्त किया है।
मामला लंबे समय तक लंबित रहा
राज्य में पारा शिक्षकों की कुल संख्या 65 हजार है। काफी समय से पारा शिक्षकों को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य होने का इंतजार था।
पिछले साल मंत्री के बीमार पड़ने के बाद पारा शिक्षकों के संबध में कोई निर्णय नहीं लिया गया था। मामला लंबे समय तक लंबित रहा।
मंत्री के राज्य लौटने के बाद पारा शिक्षकों संग ये पहली बैठक की गयी। बता दें कि पिछले तीन साल से पारा शिक्षकों ने स्थायीकरण और वेतनमान को लेकर समय-समय पर आंदोलन कर रहे थे।
मंत्री की अध्यक्षता में हुई थी बैठक
बता दें कि शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में 18 अगस्त को विभागीय अधिकारियों और पारा शिक्षकों की बैठक हुई थी।
इसमें एक सप्ताह में सेवा शर्त नियमावली का प्रारूप तैयार करने का आश्वासन दिया गया था।
इसके बाद झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक की अध्यक्षता में 19 अगस्त को कमेटी का गठन किया गया था।