नई दिल्ली: RBI ने Repo Rate को लगातार दूसरी बार कोई बदलाव नहीं करते हुए इसे 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है। RBI के फैसले से घर, गाड़ी खरीदने वालों को बड़ी राहत मिली है।
लोगों की EMI नहीं बढ़ेगी। घर के बाद अब पेट्रोल-डीजल को लेकर भी बड़ा ऐलान हो सकता है। आने वाले कुछ दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price) में कटौती हो सकती है और आपको राहत मिल सकती है।
13 महीनों से नहीं घटे पेट्रोल-डीजल के रेट
इंटरनेशनल मार्केट (International Market) में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का दौरा जारी है। आज भी WTI क्रूड ऑयल की कीमत 0.04 डॉलर गिरकर 72.49 रुपये पर पहुंच गया है।
वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) की कीमत गिरकर 76.87 डॉलर प्रति बैरक पर पहुंच गया। कच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बाद भी पिछले 13 महीनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। 22 मई 2022 को आखिरी बार पेट्रोल की कीमत में कटौती की गई थी।
इसके बाद से इसकी कीमत स्थिर बनी हुई है। देश के अधिकांश हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच चुके हैं। राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर बिक रहा है।
महंगाई की मार झेल रहे लोगों को जल्द ही इसमें राहत मिलने की उम्मीद है। तेल कंपनियां आने वाले कुछ दिनों में Petrol-Diesel की कीमत में कटौती कर सकती है।
सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल
आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी देखने को मिल सकती है। पब्लिक सेक्टर की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के रेट कम कर सकती हैं।
Live Mint की रिपोर्ट के मुताबिक तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती कर सकती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक तेल कंपनियों के घाटे की भरपाई हो चुकी है और ये कंपनियां अब पहले की स्थिति में पहुंच चुकी है।
घाटे से उबर चुकी तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती कर आम लोगों को राहत दे सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक अगर तेल मार्केटिंग कंपनियां एक और तिमाही में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन देखती हैं तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol and Diesel Prices) में कटौती कर सकती हैं।
हालांकि तेल कंपनियों के मार्च तिमाही में अच्छा मुनाफा कमाया है। तेल कंपनियों (Oil Companies) के Q4 के आंकड़ों के बाद से इस इस पर चर्चा शुरू हो गई है।
कुछ महीनों से क्रूड ऑयल में नरमी जारी
बीते कुछ महीनों से क्रूड ऑयल में नरमी जारी है और कीमत में कटौती के चलते ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil Marketing Companies) के पास कीमत घटाने का स्कोप बन सकता है। यही वजह है कि तेल कंपनियों ने इस तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है।
क्रू़ड ऑयल (Crude Oil) की घटती कीमत और बाजार में उपलब्ध पर्याप्त तेल सप्लाई पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती की बड़ी वजह बन सकते हैं। पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन सदस्यों में से अगर कोई मेंबर तेल सप्लाई में कटौती भी करता है तो भी Supply Chain में कोई बाधा नहीं आएगी।
दरअसल वैश्विक रूप से देश इस तरह से जुड़ गए हैं कि सप्लाई में कटौती होने पर वैकल्पिक बाजारों (Alternative Markets) का विक्लप उपलब्ध हो जाता है, जिसके कारण बाजार प्रभावित नहीं होती है।