कल पढ़ी जाएगी अलविदा जुमे की नमाज, मस्जिदों में की गई है खास तैयारी

आसपास के लोगों से घरों से ही वजू बनाकर आने के लिए कहा गया है, इस दिन सवा 12 बजे से अजान शुरू होते ही लोग मस्जिदों में तकरीर सुनने के लिए आने लगेंगे

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

रांची : शुक्रवार को माह-ए-रमजान (Month-e-Ramadan) के अंतिम जुमे की नमाज अता की जाएगी। इसे लेकर मस्जिदों (Mosques) में खास तैयारी की गई है। तिरपाल लगा दिए गए हैं और गर्मी के लिए विशेष रूप से पानी की व्यवस्था की गई है, ताकि नमाजियों को कोई दिक्कत ना हो।

आसपास के लोगों से घरों से ही वजू बनाकर आने के लिए कहा गया है। इस दिन सवा 12 बजे से अजान शुरू होते ही लोग मस्जिदों में तकरीर सुनने के लिए आने लगेंगे।

कल पढ़ी जाएगी अलविदा जुमे की नमाज, मस्जिदों में की गई है खास तैयारी-Goodbye Friday prayers will be offered tomorrow, special preparations have been made in mosques

चांद नजर आने पर शनिवार को ईद की नमाज

इस दिन ईद की नमाज कैसे अता की जाएगी और नमाज का समय क्या होगा, इसकी भी घोषणा कर दी जाएगी, क्योंकि इसी दिन ईद-उल-फित्र (Eid-ul-Fitr) का चांद देखा जाएगा।

इस दिन चांद नजर आने पर शनिवार को ईद (Eid) की नमाज अता की जाएगी। इस दिन 29 रमजान होने के कारण चांद नजर आने की संभावना है।

- Advertisement -
sikkim-ad

कल पढ़ी जाएगी अलविदा जुमे की नमाज, मस्जिदों में की गई है खास तैयारी-Goodbye Friday prayers will be offered tomorrow, special preparations have been made in mosques

लोगों से चांद देखने की अपील

एदार-ए-शरिया व इमारत-ए- शरिया (Adar-e-Sharia and Idar-e-Sharia) ने लोगों से चांद देखने की अपील की है। एदार-ए- शरिया के नाजिम-ए-आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि शुक्रवार को चांद के संबंध में उनका फैसला आने के बाद ही त्योहार की तैयारी करें।

अमूमन इस दिन लोग जज्बात में आ जाते हैं, उन्होंने ऐसा नहीं करने की अपील की। कहा कि उस दिन लोगों की विशेष बैठक में इसकी घोषणा की जाएगी।

गर्मी के कारण समय से पहले ईद की नमाज

राजधानी में बढ़ती गर्मी को देखते हुए इस बार ईद की नमाज तय समय से पहले होगी। रांची ईदगाह में.. अता की जाएगी। वहीं डोरंडा ईदगाह (Doranda Idgah) में नौ बजे नमाज अता की जाएगी।

यहां मौलाना अलकमा सिबली (Alkama Sibley) नमाज अता कराएंगे। अहले हदीश मसजिद में प्रात: साढ़े छह बजे नमाज अता की जाएगी। नया सराय ईदगाह में साढ़े आठ बजे व मसजिद में सवा आठ बजे नमाज अता की जाएगी।

Share This Article