टेक्नोलॉजी

जल्द ही आपकी आवाज पहचानेगा Google Assistant

पर्सनलाइज्ड स्पीच रिकग्नीशन फीचर गूगल असिस्टेंट सेटिंग में दिखाई देगा

नई दिल्ली: गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) जल्द ही आपकी आवाज को पहचान लेगा, क्योंकि कंपनी एक पर्सनलाइज्ड स्पीच रिकग्निशन फीचर पर काम कर रही है।

9टु5गूगल के अनुसार, टूल गूगल असिस्टेंट को आपके लगातार शब्दों और नामों को पहचानने में बेहतर होने में मदद करेगा। पर्सनलाइज्ड स्पीच रिकग्नीशन फीचर गूगल असिस्टेंट सेटिंग में दिखाई देगा।

कंपनी ने बताया, इस डिवाइस पर ऑडियो रिकॉडिर्ंग स्टोर (Audio Recording Store) करें ताकि गूगल असिस्टेंट को आपकी बात को पहचानने में बेहतर मदद मिल सके।

ऑडियो इस डिवाइस पर रहता है और पर्सनलाइज्ड स्पीच रिकग्नीशन को बंद करके किसी भी समय हटाया जा सकता है।

यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि यह क्षमता कब लॉन्च होगी

यह फीचर कमांड और संपर्क नामों की अधिक उन्नत पहचान की अनुमति देगी।

गोपनीयता की चिंताओं के कारण, गूगल यूजर्स को पर्सनलाइज्ड स्पीच रिकग्नीशन से बाहर निकलने का ऑप्शन देगा यदि वे नहीं चाहते कि उनकी आवाज स्टोर की जाए।

वर्चुअल असिस्टेंट सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन (Virtual Assistant Software Application) अब यूजर्स को अपना पासवर्ड बदलने की आवश्यकता होने पर चेतावनी भी दे सकता है और यहां तक कि उन्हें इसे बदलने में भी मदद कर सकता है।

कंपनी ने कहा था कि नया अनुभव धीरे-धीरे शुरू होगा, लेकिन यह केवल अब के बारे में है कि कुछ मुट्ठी भर से अधिक यूजर्स ने इसे अपने डिवाइसों पर प्राप्त करना शुरू कर दिया है

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker