सैन फ्रांसिस्को: Google अपने वेज एप (WAZE APP) के लिए एक नया फीचर लेकर आया है। जिससे यूजर्स (Users) को ट्रैफिक डेटा (Traffic Data) के आधार पर आसपास की खतरनाक सड़कों (Roads) के बारे में सूचना मिल जाएगी।
इस फीचर से यूजर्स को वाहन (Vehicle) चलाते समय बड़ी परेशानी निजात मिलेगी।
नया फीचर खतरनाक सड़कों को मैप पर देगा अलर्ट
द वर्ज ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि नया फीचर (Feature) यूजर्स को आसपास की उन खतरनाक सड़कों को मैप (Map) पर लाल रंग से दिखाएगा।
हालांकि, यह उन सड़कों के बारे में नहीं हो सकता है जिन पर Users अक्सर यात्रा करते हैं।
ड्राइवर को APP में आसपास की खतरनाक सड़कों के बारे में केवल एक पॉप-अप मिलेगा, जो सावधानी बरतने के लिए Alert करेगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि APP के बीटा रिलीज (Beta Release) तक पहुंच रखने वाले देशों को एक पॉप-अप मिलेगा, जो उन्हें बताएगा कि ड्राइवर (Driver) और उनके रोड की रिपोर्ट के जरिये यूजर्स दुर्घटनाओं के इतिहास के लिए Alert देख सकते हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि यह सुविधा अभी भी बीटा (Beta) में है, इसे जल्द ही आम जनता के लिए उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
जून में टेक दिग्गज ने गूगल मैप्स (Google Maps) के लिए एक नई सुविधा शुरू की जो अब यूएस में एंड्रॉइड (Android) और IOS दोनों उपयोगकर्ताओं पर वायु गुणवत्ता परत दिखाएगी।
9 To 5 गूगल (Google) के अनुसार, यह यूजर्स को हवा की गुणवत्ता के बारे में जानकारी मिलेगी।