खर्राटे और खांसी डिटेक्ट करने वाले Feature पर काम कर रहा है Google

0
26
Advertisement

सैन फ्रांसिस्को: गूगल (Google) एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जो यह पता करेगा कि क्या यूजर सोते समय खर्राटे लेता है या उसे खांसी आती है।

9टू5 गूगल (9 to 5 google) की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल पिक्सल और एंड्रॉएड के लिए ये फीचर तैयार कर रहा है।इस वेबसाइट ने गूगल हेल्थ स्टडीज ऐप की इंस्टॉलेशन फाइल में इस तरह के कोड देखे हैं।

गूगल पिक्सल और एंड्रॉएड के लिए ये फीचर तैयार कर रहा

ऐसा पता चला है कि गूगल एस्लीप ऑडियो कलेक्शन (Google Asleep Audio Collection) नाम से एक अध्ययन कर रहा है, जो सिर्फ गूगल के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक इस अध्ययन में वही कर्मचारी शामिल हो सकता है, जो गूगल के लिए फुल टाइम काम करता हो।गूगल का कहना है कि हेल्थ सेंसिग टीम एंड्रॉएड डिवाइसेज के लिए नई उन्नत सेंसिंग क्षमता और एल्गोरिद्म तैयार करने में जुटी है।