रांची: सामाजिक-सांस्कृतिक अवधारणा का जीवंत प्रतीक गूंज महोत्सव-2022 (Goonj Festival-2022) का उद्घाटन 18 दिसंबर को होगा। उद्घाटन समारोह में राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais) मुख्य अतिथि होंगे।
इसे लेकर आजसू अध्यक्ष सह सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो (Sudesh Kumar Mahto) ने गुरुवार को राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की तथा गूंज महोत्सव का आमंत्रण दिया, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार किया।
महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर
परंपरा को संजोने, लोक कलाकारों को मंच देने, युवा प्रतिभा निखारने, महिला सशक्तिकरण, कृषि विकास, हेल्थ कैंप, कौशल विकास जैसे विविध आयाम से जुड़े गूंज महोत्सव का आयोजन सिल्ली स्टेडियम परिसर में 18, 19 एवं 20 दिसंबर को होगा।
महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। गूंज महोत्सव को लेकर सुदेश कुमार महतो (Sudesh Kumar Mahto) ने कहा कि तीन दिनों के महोत्सव में कई योजना और सेवा की शुरुआत की जा रही है।
हम सभी को मिलकर सृजन के प्रयासों को मूर्त रूप देना है, ताकि वर्तमान के साथ भविष्य की पीढ़ियां अवसरों को अपने पक्ष में कर सके।