रांची: राज्य सरकार द्वारा झारखंड प्रशासनिक सेवा (Jharkhand Administrative Service) के दस पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है।
महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के संयुक्त सचिव अनिरूद्ध कुमार सिन्हा को वित्त विभाग में संयुक्त सचिव का पद दिया गया है।
मंत्रिमंडल सचिवालय व निगरानी विभाग (Cabinet Secretariat and Monitoring Department) में उपसचिव चंद्रभूषण प्रसाद को वित्त विभाग में उपसचिव पद का भार दिया गया है।
पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत दीपांकर श्रीज्ञान को वित्त विभाग में उपसचिव का पद देते नई दिल्ली में झारखंड भवन में उप जनसंपर्क निदेशक का पद भार भी दिया गया है।
राजेश प्रजापति को महिला बाल विकास एवं समाजिक सुरक्षा विभाग में उपसचिव बनाया गया
पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत राजेश प्रजापति को महिला बाल विकास एवं समाजिक सुरक्षा विभाग में उपसचिव, जीतेंद्र कुमार देव को ग्रामीण विकास विभाग में उपसचिव का पद सौंपा गया है। झारखंड राज्य आवास बोर्ड के सचिव जार्ज कुमार को हटाकर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में उप सचिव घोषित किया गया है।
पंकज कुमार साव को आवास बोर्ड का सचिव बनाया गया
पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत पंकज कुमार साव को आवास बोर्ड का सचिव बनाया गया है।
रांची के सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी को मंत्रिमंडल, सचिवालय व निगरानी विभाग में अवर सचिव का पद दिया गया है। वह राज्य नयाचार पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।
पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत खाखा सुशील कुमार को चैनपुर गुमला का कार्यपालक दंडाधिकारी का पद सौंपा गया है। साहिबगंज के कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार को बुंडू का कार्यपालक दंडाधिकारी का पद सौंपा गया है।
राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने तबादलों के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार वैसे पदाधिकारी जिनके स्थान पर किसी अन्य का पदस्थापन हो चुका है, एवं उनका पदस्थापन कहीं नहीं किया गया हो, वे कार्मिक विभाग में योगदान देने वाले हैं।