सरकारी नौकरी : परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत प्लाज्मा अनुसंधान संस्थान, IPR (Plasma Research Institute Of Department)
ने कई पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के जरिए मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर बहाली की जायेगी।
इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स आवेदन करने के लिए ऑफिशियल पोर्टल ipr.res.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
पदों का विवरण
कुल 31 मल्टीटास्किंग स्टाफ पदों पर वेकेंसी निकाली गई है। जिन पर अस्थाई आधार पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति की जाएगी। हालांकि कैंडिडेट्स के प्रदर्शन के आधार पर इसे 1 वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है।
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 30 अप्रैल 2022
आवेदन शुल्क
पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ₹200 आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे। जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।
वैकेंसी का डिटेल
तकनीकी अधिकारी/ सिविल- 2 पद
तकनीकी अधिकारी/यांत्रिकी- 1 पद
वैज्ञानिक सहायक/सिविल- 6 पद
वैज्ञानिक सहायक/यांत्रिकी- 2 पद
वैज्ञानिक सहायक/इलेक्ट्रिकल- 2 पद
तकनीशियन/प्लंबिंग- 4 पद
तकनीशियन/कारपेंटरी- 4 पद
तकनीशियन/मिस्त्री- 2 पद
तकनीशियन/फिटर- 2 पद
तकनीशियन/कंडिशनिंग- 2 पद
तकनीशियन/इलेक्ट्रिकल- 6 पद
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
तकनीकी अधिकारी- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग के संबंधित डिसिप्लिन में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए।
वैज्ञानिक सहायक- 10वीं के बाद तीन साल और 12वीं के बाद दो साल का डिप्लोमा इंजीनियरिंग के संबंधित ट्रेड में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ।
तकनीशियन- 10वीं कम से कम 60 फीसदी अंकों (विज्ञान एवं गणित के साथ) के साथ पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए।
आयु सीमा
पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल तय की गई है।
चयन प्रक्रिया
आईपीआर द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एमटीएस पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।
रिटन एग्जाम में एमसीक्यू और डिस्क्रिप्टिव क्वेश्चन पूछे जाएंगे। एमसीक्यू प्रश्न सामान्य ज्ञान, सामान्य जागरूकता, प्रारंभिक गणित/संख्यात्मक और कंप्यूटर और तर्कशक्ति विषयों से होंगे। वहीं, डिस्क्रिप्टिव क्वेश्चन की परीक्षा में पत्र लेखन, पत्राचार कौशल और हिंदी/अंग्रेजी अनुवाद से सम्बन्धित प्रश्न होंगे।
विज्ञापन के लिए यहां क्लिक करें
https://www.ipr.res.in/documents/Advt_02_2022_MTS_Hindi.pdf?ref=inbound_article
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
https://www.ipr.res.in/documents/jobs_career.html?ref=inbound_article